देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (डीएवीवी) ने टीचिंग विभागों में अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा अगस्त के पहले सप्ताह में करवाने का निर्णय लिया है। ये परीक्षाएं गूगल क्लास रूम एप के जरिए होंगी। यूनिवर्सिटी अन्य कोर्स की परीक्षा भी ऐसे ही सिस्टम से करवाने की तैयारी में है।
डीएवीवी प्रदेश के पहली यूनिवर्सिटी है जो ऑनलाइन परीक्षा करा रही है। दरअसल, टीचिंग विभागों में अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर यूनिवर्सिटी असमंजस में थी, क्योंकि एक तरफ यूजीसी ने परीक्षा अनिवार्य करवाने का आदेश जारी कर दिया था, वहीं राज्य शासन जनरल प्रमोशन का निर्णय ले चुका था, लेकिन चार दिन पहले शासन ने यूजीसी की गाइडलाइन को मानते हुए तय किया कि वह अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा करवाने को तैयार है।