भोपाल में कोरोना से डीएसपी की मौत, संक्रमित होने के बाद चिरायु अस्पताल में चल रहा था इलाज

Posted By: Himmat Jaithwar
7/18/2020

राजधानी में कोरोना संक्रमण से उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) प्रेमप्रकाश गौतम की मौत हो गई। वर्तमान में वे सीआईडी में तैनात थे। संक्रमित होने के बाद से उनका चिरायु अस्पताल में इलाज चल रहा था। वे करीब 38 साल से पुलिस विभाग को अपनी सेवाएं दे रहे थे। डीजीपी विवेक जौहरी ने भी डीएसपी की मौत पर दुख व्यक्त किया। भोपाल में संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को 140 संक्रमित मिले। बीते तीन दिन से 100 से अधिक नए केस रोज आ रहे हैं।  वे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर खेत जताया

मकान को लेकर पुलिसकर्मियों के परिवार वाले एसपी के पास गए थे 
गोविंदपुरा स्थित नवीन पुलिस आवासीय परिसर में पुलिसकर्मियों को आवंटित अस्थाई आवास खाली करने का आदेश जारी होने के बाद पुलिसकर्मियों के परिवार वाले शनिवार को एसपी ऑफिस पहुंच गए थे। कोरोना संक्रमण के चलते उन्हें जहांगीराबाद इलाके से वहां शिफ्ट किया गया था। उन्होंने निवास की अवधि 6 महीने बढ़ाने की मांग की है। अपनी इस मांग को लेकर पुलिसकर्मियों के परिजनों ने गृहमंत्री के निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि संक्रमण के कारण पुलिस वालों को कोई किराए से मकान देने को तैयार नहीं है। ऐसे समय में परिवार के छोटे बच्चों और बुजुर्गों को लेकर कहां जाएं।



Log In Your Account