देवास में 14, तो झाबुआ में जेल अधीक्षक और प्रहरी कोरोना पॉजिटिव

Posted By: Himmat Jaithwar
7/18/2020

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भोपाल में शनिवार सुबह 147 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। झाबुआ जिले में जेल अधीक्षक और एक प्रहरी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद जेल में हड़कंप मच गया है। उधर देवास जिले में 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से जुड़ी अपडेट व अन्य खबरों के लिए पढ़ि‍ए यहां…

Coronavirus in Dewas : देवास में 14 कोरोना पॉ‍जिटिव मरीज मिले

देवास जिले में शनिवार को 14 कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें चार देवास और 10 सोनकच्छ के मरीज बताए गए है। यह पहला मौका है जब सोनकच्छ में एक साथ 10 मरीज मिले हैं। अब तक देवास जिले में कुल 332 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 232 स्वस्थ हो गए हैं तो 10 की मौत हो चुकी है। जिले में फिलहाल कोरोना के 90 सक्रिय मरीज हैं।

Coronavirus in Jhabua : झाबुआ में जेल अधीक्षक और एक प्रहरी कोरोना पॉजिटिव

झाबुआ में जेल अधीक्षक और एक प्रहरी की शनिवार को जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इनकी कांटेक्ट हिस्ट्री पता की जा रही है। जेल में करीब 250 कैदी हैं। इनकी और स्टाफ की जांच की जा रही है। इसके अलावा एक मरीज झाबुआ के दिलीप गेट व एक थांदला में पाया गया है।

Barwani News : पत्नी के मुंह बोले भाई ने किया जीजा पर जानलेवा हमला

बड़वानी के ठीकरी थाना अंतर्गत ब्राह्मण गांव पुनर्वास में शुक्रवार रात 11:45 बजे दो साथियों के साथ आरोपी ने घर में घुसकर एक व्यक्ति पर प्राणघातक हमला किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ठीकरी पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मनावर थाना क्षेत्र के ग्राम जल खेड़ा निवासी आरोपी प्रकाश पिता बंडू अपने दो साथियों के साथ ब्राह्मण गांव निवासी जगदीश पिता उमराव केवट 30 के घर पहुंचा और घर में घुसकर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमला कर तीनों आरोपी फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक आरोपित जगदिश की पत्नी का मुंह बोला भाई है। गत दिनों उसके घर आने पर ने जगदीश ने आरोपी को घर रुकने का नहीं कहा। इस बात से उसने अपने दो साथियों के साथ उस पर हमला कर दिया।



Log In Your Account