बैतूल में सब्जी के साथ गांजे की खेती, पुलिस ने किसान पर दर्ज किया केस

Posted By: Himmat Jaithwar
7/18/2020

बैतूल। कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाला गांव उमरवानी गांव में एक किसान के खेत में बड़ी मात्रा में गांजे के पेड़ लगे मिले हैं। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस किसान के खेत पहुंची और किसान को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली टीआई अनिल पुरोहित ने बताया कि बैतूल इटारसी हाइवे के पास ग्राम उमरवानी में किसान अमरू यादव ने अपने खेत में बड़ी मात्रा में गांजे के पेड़ लगाए थे। साथ ही खेत में सब्जी भी लगाई हुई है, भिंडी और मक्का के बीच में किसान गांजे की खेती भी कर रहा था। पौधों की ऊंचाई करीब 8 फीट तक है जिन्हें काटकर जप्त किया जाएगा। 



Log In Your Account