MP में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 21 हजार के पार, रिकवरी रेट 73.03 % पहुंचा, अब तक 698 मौतें

Posted By: Himmat Jaithwar
7/18/2020

भोपाल: मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 704 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 21082 पहुंच गया है. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार शाम जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 5870 है. बीते 24 घंटों के इंदौर में 129, भोपाल में 128, ग्वालियर में 162, सीहोर 150 में नए कोरोना मरीज सामने आए. राज्य में शुक्रवार को 9 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा. मध्य प्रदेश में अब कोरोना की वजह से हुई मौतों का आंकड़ा 698 पहुंच गई है.

इसके अलावा उज्जैन में 15, जबलपुर में 23, नीमच में 3, सागर और खंडवा में 13-13, खरगौन ​और भिंड में 14-14, बुरहानपुर में 2, देवास में 19, मंदसौर में 10, रतलाम में 6, धार में 9, बड़वानी में 4, शाजापुर और शिवपुरी में 16-16, राजगढ़ में 8, बैतूल और टिकमगढ़ में 5-5, श्योपुर में 9, विदिशा में 5, रीवा में 8, हरदा में 10, छतरपुर में 10, छिंदवाड़ा में 3, सीहोर में 15, अशोकनगर में 1, दमोह और होशंगाबाद में 2-2, नरसिंहपुर में 16, आगर-मालवा में 1, सिंगरौली और अलीराजपुर में 3-3, उमरिया और मंडला में 1-1 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं.

एक सुखद आकड़ा यह भी है कि शुक्रवार को मध्य प्रदेश मे 387 कोरोना मरीज संक्रमण मुक्त होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए. अब तक प्रदेश में कुल 14514 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं. मध्य प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 73.03 प्रतिशत है. पूरे भारत में रिकवरी रेट के मामले में मध्य प्रदेश 9वें स्थान पर है. मध्य प्रदेश में अब तक कुल 5,67,364 कोविड सैंपल्स की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है. राज्य में कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 2142 पहुंच गई है.



Log In Your Account