भोपाल: मध्य प्रदेश सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कांग्रेस के उपचुनाव के बाद सत्ता में काबिज होने के दावों पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ को तो छोड़िए, खुद राहुल गांधी भी यदि प्रदेश में आ जाएं तब भी कांग्रेस की वापसी संभव नहीं होगी.
कांग्रेस विधायकों के पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने पर सहकारिता मंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि 16 महीने की सरकार के दौरान कांग्रेस ने इन विधायकों का कोई काम नहीं किया. इन 16 महीनों के दौरान इनके हक को मारा गया. इसी वजह से नाराज विधायक अब बीजेपी का दामन थाम रहे हैं.
वहीं, कांग्रेसी विधायकों के बीजेपी में शामिल होने से स्थानीय नेताओं की नाराजगी पर भी उन्होंने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में इन सभी को टिकट दिया जाएगा, क्योंकि ये लोग विधायकी छोड़ कर आए हैं. सहकारिता मंत्री ने कहा कि बीजेपी में आने के बाद कोई सिंधिया समर्थक नहीं रहता है, बल्कि बीजेपी का सदस्य हो जाता है.
सहकारिता मंत्रालय के कामकाज को लेकर भी उन्होंने जवाब दिया और कहा कि आने वाले समय में प्रदेश की सभी 5000 सहकारी समितियों को ऑनलाइन कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से समितियों में पारदर्शिता आएगी और किसानों को लाभ मिलेगा.