PHE भिंड के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सस्पेंड, हैंडपंप भी ठीक हो गया

Posted By: Himmat Jaithwar
7/17/2020

भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पदस्थ एग्जीक्यूटिव इंजीनियर श्री पीआर गोयल को सस्पेंड कर दिया गया है।

मामला क्या है 
ग्राम पंचायत राहवली बेहड़, ब्लॉक लहार, जिला भिंड के युवक राहुल दीक्षित (मोबाइल नंबर 9340633196) ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत (क्रमांक 11537734) दर्ज कराई थी कि उनके क्षेत्र में 8 महीने पहले एक हैंडपंप लगाया गया था, जो सही काम नहीं कर रहा है। इसके निराकरण में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर श्री पीआर गोयल की तरफ से आपत्तिजनक बातें लिखी थी और शिकायत को निराकृत मानते हुए बंद कर दिया गया था।


सीएम हेल्पलाइन की शिकायत के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। अधिकारियों ने बड़ी ही चतुराई के साथ सीएम हेल्पलाइन की वेबसाइट से शिकायत को गायब कर दिया था, ताकि स्क्रीनशॉट को फर्जी करार दिया जा सके। ना केवल मुद्दा उठाया बल्कि तकनीकी जांच करके यह भी बताया कि स्क्रीनशॉट सही है और सीएम हेल्पलाइन के कंप्यूटर सर्वर से शिकायत वाला वेब पेज हटा दिया गया है। इसके बाद यह मामला देश भर की मीडिया की सुर्खियों में आने लगा और शाम होते होते मध्यप्रदेश शासन ने आपत्तिजनक निराकरण दर्ज करवाने वाले एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया। इतना ही नहीं शिकायतकर्ता के हैंडपंप को भी ठीक करवा दिया गया है।



Log In Your Account