इंदौर। पिछले दिनों दोस्त के पिता के पुण्यतिथि कार्यक्रम में गए भाजपा नेता जीतू जिराती चढ़ाव से फिसल गए थे और कूल्हे की हड्डी टूट गई थी। ऑपरेशन करना पड़ा था। डॉक्टर ने थोड़ा-बहुत चलने-फिरने की सलाह दी तो वे अपने प्रभार वाली विधानसभा हाटपीपल्या के सम्मेलन में 56 किलोमीटर दूर पहुंच गए।
प्रदेश में होने वाले विधानसभा उप चुनाव का प्रचार चरम पर है। भाजपा ने संगठन के नेता तो ठीक मंत्रियों को भी काम पर लगा दिया। प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती को हाटपीपल्या की जवाबदारी दी, लेकिन दो माह से वे बेड पर थे। वे मांडू में दोस्त अनिल तिवारी के पिता के पुण्यतिति कार्यक्रम में गए थे और पहली मंजिल के चढ़ाव से फिसल कर कूल्हे की हड्डी तुड़वा बैठे थे। उन्हें इंदौर लाकर ऑपरेशन किया गया था।
डॉक्टरों ने थोड़ा बहुत चलने की सलाह दी है ताकि धीरे- धीरे सुधार हो जाए। इस पर अमल करते हुए जिराती कल अपनी चुनाव प्रभार वाली हाटपीपल्या विधानसभा पहुंच गए। विधानसभा का सम्मेलन था, जिसमें मंत्री अरविंद भदौरिया भी पहुंचे थे। जब जिराती कार से उतरकर वॉकर से पहुंचे तो उन्हें देख स्थानीय नेता चौंक गए।
गौरतलब है कि यह विधानसभा खाती बाहुल्य है, जिसके चलते जिराती को जिम्मेदारी दी है। इधर, कांग्रेस ने प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक कुणाल चौधरी को काम पर लगा रखा है तो विधायक जीतू पटवारी भी समय-समय पर पहुंच जाते हैं। ऐसे में किसी बड़े खाती नेता की मौजूदगी जरूरी है, जिसको देखते हुए जिराती ने सक्रियता दिखना शुरू कर दी है। हालांकि घर लौटने के बाद जिराती के चेहरे पर तकलीफ साफ झलक रही थी।
दोनों मिलकर कांग्रेस का करेंगे शिकार
हाटपीपल्या में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने मैदान संभाल लिया है। उन्हें चुनावी रणनीति का माहिर खिलाड़ी माना जाता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरने वाली बात कही। बोले- आने वाले साढ़े तीन साल तक भाजपा की सरकार को कोई गिरा नहीं सकता। हमारे सम्पर्क में तीन और विधायक हैं, जिसमें एक समाजवादी पार्टी तो एक अन्य है। हमारे पास दो टाइगर हैं, एक शिवराज दूसरे सिंधिया। दोनों मिलकर कांग्रेस का शिकार करेंगे। कमलनाथ ने किसी को भाव नहीं दिया, किसी को साथ लेकर नहीं चले, जिसका नतीजा सामने है।