जशपुर। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए ग्राम पंचायत ने विशेष सभा का आयोजन कर पंचायत मुख्यालय में लगने वाले साप्ताहिक बाजार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है। पंचायत प्रतिनिधियों के मुताबिक बाजार में दूरदराज इलाके से बड़ी संख्या में आने वाले जनसमुदाय को देखते हुए जनहित यह निर्णय किया गया है। इस पाबंदी से दैनिक सब्जी बाजार और सामान्य बाजार कोई असर नहीं पड़ेगा। छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचल में साप्ताहिक हाट बाजार का विशेष महत्व है, लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए फिलहाल प्रदेश के कई इलाकों में इन पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी गई है।
तपकरा सरपंच मीना नायक ने बताया कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देश भर में हाई एलर्ट जारी किया गया है। सरकार द्वारा जारी किए गए सलाह में बताया गया है कि कोरोना वायरस,संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के साथ ही उसके आसपास की उपस्थिति से हवा के माध्यम से तेजी से फैलता है। इसलिए सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ में जाने से परहेज करने की सलाह भी दी गई है।
इसे देखते हुए ग्राम पंचायत तपकरा ने विशेष बैठक का आयोजन कर तपकरा में प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाले साप्ताहिक बाजार को उस वक्त तक स्थगित करने का निर्णय लिया है,जब तक कोरोना का खतरा पूरी तरह से टल नहीं जाता। उन्होनें बताया कि दैनिक सब्जी बाजार और नगर के सामान्य बाजार प्रभावित नहीं होगें। सरपंच ने स्थानीय रहवासियों से अपील किया है कि वे बाजार के बंद होने से बिल्कुल भी ना हड़बडाएं।