राहुल गांधी चाहते हैं कि उन्हें फिर मौका मिले; अहमद पटेल भी लगातार पायलट के संपर्क में हैं

Posted By: Himmat Jaithwar
7/16/2020

कांग्रेस से बगावत करने वाले सचिन पायलट के भविष्य को लेकर असमंजस बना हुआ है। वे कह चुके हैं कि भाजपा में नहीं जाएंगे। दूसरी ओर चर्चा है कि पायलट समेत सभी बागी विधायकों के लिए कांग्रेस ने दरवाजे खुले रखे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी चाहते हैं कि पायलट को एक और मौका दिया जाए। इसलिए, सोनिया गांधी के करीबी अहमद पटेल सचिन पायलट के संपर्क में हैं।

बताया जा रहा है कि राहुल ने कांग्रेस नेताओं से कहा है कि पायलट ने चाहे जो भी कहा हो, लेकिन उन्हें परिवार में लौटने के लिए एक और मौका दिया जाए। पहले यह माना जा रहा था कि पायलट की बगावत से राहुल नाराज हैं, लेकिन अब कहा जा रहा है कि राहुल कोशिश कर रहे हैं कि पायलट की सम्मानजनक वापसी हो जाए।

अशोक गहलोत के बयान के बाद राहुल का रुख बदला
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बुधवार के बयान के बाद राहुल ने सचिन के लिए सॉफ्ट कॉर्नर दिखाते हुए पार्टी नेताओं को निर्देश दिए। गहलोत ने पहली बार सचिन पायलट को सीधे जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वे सरकार गिराने की साजिश में शामिल थे, हमारे पास इसके सबूत हैं। इसके बाद राहुल ने जयपुर में मौजूद कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं से कहा कि पायलट को एक और मौका दें। उसके बाद पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया के जरिए मैसेज दिया कि पायलट को सभी विधायकों के साथ जयपुर लौट आना चाहिए।



Log In Your Account