फिर 15 दिन के अंतराल से बरसा, बीते साल जुलाई के 25 दिन थे तर

Posted By: Himmat Jaithwar
7/16/2020

इंदौर.  बुधवार सुबह से छाए बादल दोपहर बाद बरसे। शुरुआत ढाई बजे से राजेंद्र नगर, अन्नपूर्णा, महूनाका से हुई। पहले केवल इसी हिस्से में मूसलधार बारिश हुई। इसी वक्त राजबाड़ा से लेकर पलासिया तक का हिस्सा सूखा रहा। बादल धीरे-धीरे गहरे काले होते गए और पूरे शहर में फैल गए। शाम पौने छह बजे फिर शुरू हुई बारिश ने पूरे शहर को कवर कर लिया। तकरीबन 25 मिनट तक एक जैसी तेज बारिश हुई।

एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र ने 68.8 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की है। इसे मिलाकर अब तक 10.4 इंच बारिश हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 15 इंच बारिश हो चुकी थी और जुलाई के 25 दिन बारिश हुई थी। इस बार 14 जून को बारिश हुई। फिर 15 जून को मानसून घोषित हुआ लेकिन उस दिन बारिश नहीं हुई। 16 जून को पानी गिरा था। फिर 2 जुलाई को 2 इंच बारिश हुई। यानी पखवाड़े में बारिश हो रही। 

पिछले साल 1 से 15 जुलाई तक रोज हुई थी बारिश 

1 जुलाई बारिश हुई पर रिकाॅर्ड नहीं  2 जुलाई को बारिश पर रिकाॅर्ड नहीं  3  को 61.8 मिमी  4 जुलाई 1.5 मिमी  5 जुलाई को 6.4 मिमी  6 जुलाई को 49.3 मिमी  7 जुलाई 114.3 मिमी  8 जुलाई को 0.9 मिमी  9 जुलाई को हुई पर रिकाॅर्ड नहीं  10 जुलाई 1 मिमी  11 जुलाई रिमझिम  12 जुलाई -बारिश नहीं हुई  13 जुलाई 0.3 मिमी  14 जुलाई रिकाॅर्ड नहीं हुई  15 जुलाई रिकाॅर्ड नहीं हुई

आगे क्या

मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को बारिश के आसार रहेंगे। हालांकि बुधवार जितनी तेज बारिश नहीं होगी। शुक्रवार को फिर बादल कमजोर हो जाएंगे। 



Log In Your Account