कार पर एमपी हाई कोर्ट एडवोकेट लिखा, पुलिस ने रोका और चेकिंग की तो भरा था 25 लाख का 102 किलो गांजा

Posted By: Himmat Jaithwar
7/16/2020

क्राइम ब्रांच और किशनगंज पुलिस ने एक कार (एमपी 09 डब्ल्यू सी 7092) में 25 लाख रुपए का गांजा ले जा रहे दो तस्करों को पकड़ा है। कार पर एमपी हाई कोर्ट एडवोकेट लिखा हुआ था। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के नाम मोहम्मद सईदुल्लाह (23) और प्रकाश विश्वकर्मा (35) हैं। दोनों सारंगपुर (राजगढ़) के रहने वाले हैं। ये राजस्थान में गांजा बेचने जा रहे थे। कार सरवर खान के नाम पर रजिस्टर्ड है।



Log In Your Account