पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (पीएमसीएच) के आइसोलेशन वॉर्ड में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बच्ची ने पीएमसीएच के गार्ड पर आरोप लगाया है। पीरबहोर थाना पुलिस ने आरोपी गार्ड को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी गार्ड का नाम महेश कुमार है। आइसोलेशन वॉर्ड की एक और बच्ची ने भी गार्ड पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। वहीं, गार्ड का कहना है कि उसने कुछ नहीं किया है। उसे फंसाया जा रहा है।