धार. धार जिले के नागदा में बारिश के लिए ग्रामीणाें द्वारा टोटके किए जा रहे हैं। एक गधे को सजा कर ग्रामीणों ने उप सरपंच को उल्टा बैठाकर जुलूस निकाला। नगर भ्रमण कराने के बाद श्मशान में तीन लोगों को बारी-बारी से गधे पर बैठाकर घूमाया। ग्रामीणों का मानना है कि ऐसा करने से अच्छी बारिश होगी। किसान मुन्नालाल, गोपाल चौधरी का कहना है कि ऐसा मानना है कि इंद्र देवता को खुश करने के लिए गांव के मुखिया को गधे पर बैठाकर घूमाने से अच्छी बारिश हाेती है। हालांकि इस सीजन अब तक 357.8 एमएम बारिश हाे चुकी है।
10 जुलाई को हुई थी एक घंटे में दाे इंच बारिश
शुक्रवार दाेपहर में करीब एक घंटा तेज बारिश हुई थी। जिस कारण आदर्श सड़क, नाैगांव स्थित चमत्कारिक हनुमान मंदिर के सामने, मायापुरी, रामनगर में पानी घुस गया था। आदर्श सड़क का आधा किमी का हिस्सा पानी में पूरी तरह से डूब गया था। पानी इतना अधिक भर गया था कि चाैपहिया वाहनाें के निकलते समय बाेनट के ऊपर तक उछलकर पहुंच रहा था। यही हाल शहर के अन्य क्षेत्राें का भी रहा था। हालांकि इसके बाद से मौसम की बेरुखी जारी है।
पिछले साल इस महीने सिर्फ 12 दिन ही गिरा था पानी
पिछले साल जिले में औसत बारिश का आंकड़ा 1516.6 एमएम दर्ज किया गया था। यह आंकड़ा पार करने के लिए 1158.8 एमएम बारिश की और जरूरत है। पिछले साल मानसून 19 जून से शुरू हुआ था, जून में सिर्फ 6 दिन ही पानी गिरा था। 1 जुलाई काे दोबारा पानी आया था। पूरे महीने मेें सिर्फ 12 दिन ही पानी गिरा था। जिसमें 1, 3, 4, 5, 6, 7, 26, 27, 28, 29, 30, 31 जुलाई काे पानी बरसा था। इसमें सबसे ज्यादा पानी 6 जुलाई काे 84.2 एमएम और सबसे कम 27 जुलाई काे 1.2 एमएम पानी बरसा था। इसके मुकाबले इस साल मानसून समय पर आ गया है। इससे पहले जून के पहले सप्ताह में निसर्ग तूफान के कारण जमकर पानी गिरा था।