नोएडा। यहां पर एक शख्स के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने का नया मामला सामने आया है. इसके चलते सेक्टर 74 स्थित सोसायटी को सील किया गया है. डीएम बीएन सिंह ने सील करने का आदेश दिया है. 21-23 मार्च तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. फ्लैट में रहने वाले सभी लोग को घरों में रहने की सलाह दी गई है.
उल्लेखनीय है कि भारत में अब तक कोरोना (Coronavirus) के 258 मरीज सामने आ चुके हैं जिनमें से 39 मरीज विदेशी हैं. भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देशभर में 52 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि राहत की खबर ये है कि इस वायरस की चपेट में आने वाले 23 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. जबकि चार लोगों की मौत हो गई है. देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र, केरल और दिल्ली हैं. आंकड़ों की बात करें तो महाराष्ट्र में 49, केरल में 33 जबकि दिल्ली में 25 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो चुकी है.
वहीं पूरी दुनिया में अब तक कोरोना वायरस के 2,75,784 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से 11,397 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन से महामारी बनकर उभरे इस खतरनाक वायरस ने अब इटली में तबाही मचा रखी है. कोरोना वायरस से मौत के मामले में इटली, चीन से आगे निकल गया है. कोरोना ने इटली में अब तक 4,032 लोगों की जान ले ली है. इस मामले में तीसरा नंबर ईरान का है. वहां अब तक 1,433 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
मोहाली में कोरोना के दो नए मरीज मिले
इस बीच पंजाब के मोहाली में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार को मोहाली में दो नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है. यहां कोरोना वायरस मरीज के संपर्क में आने पर उसके दोस्त को भी कोरोना वायरस पॉजिटिव आया है. अब तक मोहाली के कुल 4 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है.