24 घंटे में 28178 मरीज बढ़े, देश में अब तक 9.07 लाख केस; बिहार में दूसरे दिन 1100 से ज्यादा संक्रमित मिले, लॉकडाउन पर फैसला आज

Posted By: Himmat Jaithwar
7/14/2020

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सोमवार को 9 लाख के पार हो गया।  covid19india.org के मुताबिक, देश में अब तक 9 लाख 7 हजार 645 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 5 लाख 72 हजार 753 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 3 लाख 10 हजार 377 लोगों का इलाज चल रहा है। 23 हजार 727 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 

उधर, बिहार में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को 1116 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है। रविवार को बिहार में 1266 संक्रमित मिले थे। कोविड-19 संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया जा सकता है। मंगलवार को लॉकडाउन के संबंध में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में कोई फैसला लिया जाएगा। 

5 राज्यों का हाल
मध्यप्रदेश: राज्य में 31 जुलाई तक हर संडे को लॉकडाउन करने के फैसले के बाद अब स्थानीय प्रशासन भी शहरों और जिलों को फिर लॉकडाउन करने की तरफ बढ़ रहे हैं। ग्वालियर में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में सभी सदस्यों ने शहर में 7 से10 दिन तक टोटल लॉकडाउन करने पर सहमति जताई है। शिवपुरी कलेक्टर ने शहर को 19 जुलाई तक लॉकडाउन करने का आदेश जारी कर दिया है।

महाराष्ट्र: मुंबई में पिछले 24 घंटे में 1158 केस सामने आए हैं, जबकि 47 लोगों की मौत हुई है। यहां अब तक 94146 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। संक्रमण से 5335 लोगों की जान जा चुकी है।

उत्तरप्रदेश: सरकार ने राज्य में कोरोना जांच की क्षमता को बढ़ाकर 50 हजार करने को कहा है। सोमवार 36 हजार टेस्ट किए गए। इनमें केजीएमयू में 4160, राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट में 2808, एएमयू अलीगढ़ में 620, एसजीपीजीआई में 2423, आईएमएस बीएचयू में 1500 टेस्ट किए गए।

राजस्थान: राजस्थान में सोमवार को 544 नए पॉजिटिव सामने आए।  जोधपुर में 105, जालौर में 95, बीकानेर में 62, जयपुर में 52, अलवर में 42, उदयपुर में 31, अजमेर में 20 मामले सामने आए। वहीं, जयपुर और धौलपुर में 2-2, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर और दूसरे राज्य से आए 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य में अब तक कुल 10 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं। इनमें अब तक कुल 24936 पॉजिटव मिले हैं। वहीं, 18630 लोग रिकवर हो चुके।

बिहार: कोरोना के खिलाफ बिहार से सोमवार को काफी अच्छी खबर आई। संक्रमण रोकने के लिए पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्स) में कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल मंगलवर से शुरू हो जाएगा। इसके लिए एम्‍स प्रशासन ने 18 से 55 साल तक के 10 लोगों को चुना है। चुने गए कोरोना पॉजिटिव लोगों को आइसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार वैक्सीन का पहला डोज दिया जाएगा।




Log In Your Account