मुंबई. अभिनेता अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन और अभिनेता अनुपम खेर के परिवार के सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब इस मुद्दे को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है।
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इस मुद्दे को उठाते हुए महाराष्ट्र सरकार को ट्विटर पर घेरा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है-"महाराष्ट्र में कोविड की स्थिति बिल्कुल भी अच्छी नहीं है। सभी मामले एक चिंताजनक स्थिति दर्शाते हैं। पुणे और मुंबई में मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। अमिताभ बच्चन के बाद, अब अनुपम खेर के परिवार के सदस्यों में भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।"
अमित मालवीय का ट्वीट..
बीजेपी नेता राम कदम ने ट्विटर पर महानायक के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए लिखा है...