इंदौर. विजयनगर पुलिस ने रविवार रात गुंडागर्दी, चाकूबाजी और धमका कर अवैध वसूली करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लोगों में खौफ को दूर करने के लिए गुंडे से इलाके में ही उठक - बैठक लगवाई, जुलूस निकाला और कान पड़ककर कहलवाया कि अब किसी भी प्रकार का अपराध नहीं करूंगा।
विजयनगर पुलिस ने एक फरियादी की शिकायत पर आरोपी आदिल को गिरफ्तार किया है। वह फरियादी से अवैध वसूली कर रहा था। रुपए नहीं देने पर उसने उस पर चाकू से हमला किया और जान से मारने की धमकी दी थी। शिकायत के बाद से ही वह फरार हो गया था। सूचना के बाद रात में घेराबंदी कर पुलिस ने उसे कृष्ण बाग क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
आरोपी आदिल पिता यूनुस कुरैशी निवासी तंजीम नगर खजराना का रहने वाला है। वह कृष्ण पार्क, स्वर्ण पार्क क्षेत्र में आकर गुंडागर्दी करता था। क्षेत्रवासियों को धमकाकर वह यहां अवैध कारोबार संचालित कर रहा था। आरोपी को घर ले जाकर उसके घर की तलाशी ली गई, जहां से अवैध हथियार बरामद हुए। इसके बाद पुलिस ने उसका जुलूस निकाला और पैदल ही थाने तक लेकर आई। इस दौरान उससे कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाई। जुलूस के दौरान आरोपी कान पकड़कर पूरे रास्ते कहता रहा कि अब किसी भी प्रकार का क्राइम नहीं करूंगा। आरोपी पर खजराना, विजयनगर, पलासिया थाने में एक दर्जन से ज्यादा अपराध दर्ज हैं।