क्या फिर से लॉकडाउन, इसी चर्चा में बीता अनलॉक का पहला कर्फ्यू

Posted By: Himmat Jaithwar
7/13/2020

इंदौर. बढ़ते कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए रविवार को पूरी तरह कर्फ्यू रहा। इस दौरान लोगों में यही चर्चा रही कि क्या फिर से लॉकडाउन लगेगा? इधर, कर्फ्यू के चलते शहर में 100 से ज्यादा वैन तो 5 हजार से ज्यादा अॉटो बंद रहे। सड़कों पर सन्नाटा रहा तो बस्ती, कॉलोनियों में बच्चे क्रिकेट व अन्य गेम खेलते रहे। लॉकडाउन के चलते एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्रियों को परिजन-रिश्तेदार छोड़ने आए अौर लेने गए। एयरपोर्ट से निकलने पर यात्रियों को पुलिस ने रोका तो उन्होंने टिकट दिखाए तब उन्हें जाने दिया गया। इंदौर शहर टाटा मैजिक यूनियन अध्यक्ष महेंद्र खरनाल ने बताया लॉकडाउन के बाद से ही वैन अौर अन्य परिवहन संचालकों को परेशानी आ रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से कहा कि वैन, अॉटो संचालकों को राहत दी जाए क्योंकि अभी उनको घर चलाने में काफी परेशानी आ रही है। यदि एेसी ही स्थिति रही तो आगे से वैन-अॉटो का संचालन भी मुश्किल हो जाएगा।
सड़कों पर बैरिकेड्स लगाए
एयरपोर्ट रोड, एमजी रोड, महू नाका, अन्नपूर्णा रोड, एयरपोर्ट रोड, राजबाड़ा सहित अन्य हिस्सों पर आवाजाही न के बराबर रही। जो लोग निकले, पुलिस ने उनसे कारण पूछा? कालानीनगर के पास से जब एक दंपती दोपहिया पर जा रहे थे, तब पुलिस ने उन्हें रोका। जब उन्होंने कहा कि वे दवाई लेने जा रहे हैं तो पुलिस ने उनसे डॉक्टर की पर्ची भी मांगी। वे पर्ची नहीं बता पाए तो उन्हें वापस घर लौटने के लिए कहा। बड़ा गणपति, राजबाड़ा सहित अन्य हिस्सों में पुलिस ने बैरिकेड्स भी लगाए थे। पुलिस माइक से लोगों को घर में रहने की हिदायत दे रही थी कि बिना कारण घर से न निकलें। 

सख्ती नहीं, स्व अनुशासन से ही लोग नहीं निकले
राजेंद्र नगर से दशहरा मैदान तक कहीं पर भी पुलिस को सख्ती नहीं दिखाना पड़ी, न ही काॅलोनी से लेकर मेन रोड तक निगरानी की जरूरत पड़ी। काॅलोनी में लोग स्व अनुशासन से ही बाहर नहीं निकले। मेडिकल दुकानें खुली थीं, लेकिन यहां भी दिनभर इक्का-दुक्का लोग ही नजर आए।

बच्चों ने गलियों, छोटे मैदान में क्रिकेट खेल गुजारा दिन

खजराना चौराहा, रिंग रोड, बर्फानी धाम इन सभी क्षेत्रों मंे सन्नाटा रहा। हालांकि पुलिस की अधिक चेंकिंग नजर नहीं आई, लेकिन बैरिकेडिंग फिर से लॉकडाउन के समय वाली ही दिखाई दी। एक ओर का ही रोड कई जगह पर चालू कर दूसरी साइड ब्लॉक की। मैदानों पर 20-30 बच्चे क्रिकेट खेलते भी नजर आए। 

ऑडियो में लॉकडाउन की चर्चा, मेरा नहीं : लालवानी

शहर में रविवार रात को सोशल मीडिया पर लॉकडाउन को लेकर वायरल हुए ऑडियो पर सांसद शंकर लालवानी ने कहा- मेरे नाम से लॉकडाउन को लेकर कोई ऑडियो चल रहा है। वह मेरी आवाज नहीं है और गलत ऑडियो है। इसके खिलाफ हम पुलिस में शिकायत कर रहे हैं।

विजयवर्गीय बोले- मैं फिर से लॉकडाउन के पक्ष में नहीं

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार रात मीडिया से चर्चा में कहा- मैं शहर में दोबारा पहले जैसे लॉकडाउन के पक्ष में नहीं हूं। इसके बजाय उन लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जो कि गाइड लाइन का मखौल उड़ा रहे हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि शहर को बर्बाद होने से बचाएं।



Log In Your Account