हवाला के लाखों रुपए के शक में डाली थी इंदौर के कपड़ा कारोबारी के घर डकैती

Posted By: Himmat Jaithwar
7/13/2020

इंदौर. उषा नगर में 8 जुलाई को कपड़ा कारोबारी लोकेश चोपड़ा के यहां हुई डकैती का पुलिस ने रविवार काे खुलासा कर दिया। बदमाशों ने हवाला का लाखों रुपए होने की शंका में वारदात की थी। पांच बदमाश घर में घुसे, तीन नीचे रैकी करते रहे। नौवां आरोपी सिक्योरिटी गार्ड है, जिसने बदमाशों को जानकारी दी। पुलिस ने सभी काे गिरफ्तार कर लिया है। 

आईजी विवेक शर्मा ने बताया कि चोपड़ा की मल्टी में तैनात 70 वर्षीय गार्ड को कहीं से पता चला कि इनके पास हवाला कारोबार के लाखों रुपए हैं। उसने सांवेर रोड पर कॉपर फैक्ट्री के गार्ड गोविंद ठाकुर को ये जानकारी देकर कहा कि इनकम टैक्स वालों को सूचना दे देना। छापा मारेंगे तो अच्छा कमीशन मिलेगा। गोविंद ने ये जानकारी बालदा कॉलोनी के बदमाश पप्पू जाटव को दे दी। पप्पू ने भांजे बंटी के साथ 6 अन्य लोगों को जोड़कर टीम बनाई। फिर गोविंद के माध्यम से परिवार की रैकी करवाई। उसने बताया कि महिलाएं दिन में अकेली रहती हैं। इसके बाद ये फ्लैट में घुसे और 15 तोला सोना और नकदी ले भागे। बुजुर्ग गार्ड ने सामान्य बातचीत में ये जानकारी देने की बात कही। इसलिए उसे पुलिस ने आरोपी नहीं बनाया है। 

ये बदमाश पकड़ाए

1. पप्पू जाटव, बालदा कॉलोनी।
2. बंटी निवासी बालदा कॉलोनी। 
3. सोनू तिवारी तेजपुर गड़बड़ी।
4. शुभम शर्मा विश्वकर्मा नगर।
5. राहुल केवट निवासी सांवेर।
6. गोपी पारसनिया निवासी सांवेर।
7. तरुण सिंह निवासी राजनगर।
8. राजेश शिंदे निवासी राजनगर।
9. गोविंद ठाकुर निवासी टीकमगढ़।

तीन व्यापारी ओर थे गैंग के टारगेट पर

सरगना पप्पू जाटव ने बताया कि गैंग ने कुछ सिक्योरिटी गार्ड की मदद से संगम नगर में एक गल्ला व्यापारी, परस्पर नगर में एक ज्वेलर्स और कालानी नगर में एक नमकीन कारोबारी को टारगेट पर रखा था। अगली वारदात परस्पर नगर में करने वाले थे।



Log In Your Account