प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राहियों से मुख्‍यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से किया संवाद

Posted By: Himmat Jaithwar
7/12/2020

  रतलाम। मुख्‍यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने रविवार को वीडियों कान्‍फ्रेंस के माध्‍यम से प्रदेश के प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना के हितग्राहियों से चर्चा की। मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा किप्रदेश के नगरीय पथ विक्रेता बंधुओं को 10 हजार तक का बिना ब्याज का ऋण दिया जा रहा है, इसे एक साल में लौटाना है। ब्याज केन्द्र व राज्य सरकार वहन करेगी। साथ ही आपके लोन की गारंटी भी सरकार लेगी। यह राशि आपके काम-धंधे के लिए संजीवनी होगी। इस दौरान रतलाम एनआईसी कक्ष में शहर के पथ पर विक्रय करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स आंबेडकर नगर की गीताबाई गोयल, अलकापुरी में सेलून की दुकान संचालित करने वाले कालूराम सेन, ग्राम पल्सोड़ी की सब्जी विक्रेता अनुराधा, आमलिया भेरू के अर्जुनसिंह, फल व्यवसायी अर्जुनसिंह तथा आंबेडकर नगर में चाय की दुकान चलने वाले बाबूलाल मईडा ने भी मुख्‍यमंत्री को सुना।

  कोरोना महामारी ने हमारे काम-धंधे चौपट कर दिए थे, रोटी और रोजगार छीन लिए थे। हमें सहारे की जरूरत थी जिससे काम-धंधे हम फिर से चालू कर सकें। ऐसे में पीएम स्व-निधि योजना आपके लिए वरदान है, यह योजना आपकी जिंदगी को फिर से रोजगार देकर पटरी पर ला देगी। सभी हितग्राहियों से मेरा अनुरोध है कि आपको बिना परेशानी के प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के अंतर्गत राशि दी जाएगी। अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या हुई तो आप मुझसे सीधे तौर शिकायत कर सकते हैं



Log In Your Account