भोपाल में एक दिन में रिकॉर्ड 106 कोरोना पॉजिटव मिले, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 17 हजार के पार; राज्य में आज टोटल लॉकडाउन

Posted By: Himmat Jaithwar
7/12/2020

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को कोरोना विस्फोट हुआ। यहां एक दिन में रिकॉर्ड 106 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। मुरैना में भी 101 और इंदौर में 89 नए मामले सामने आए। प्रदेश में एक दिन में कुल 544 नए संक्रमित मिले। अब तक कोरोना से कुल 644 लोग जान गंवा चुके हैं। शनिवार को 6 और लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत की पुष्टि हुई है। इसके साथ मध्यप्रदेश में रविवार को टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है। जरूरत की चीजों को छोड़कर सबकुछ बंद कर है। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 17,201 हो गई है।

एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने चिंता जताई थी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक दिन पहले ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ने पर चिंता जताई थी। रविवार को उन्होंने ग्वालियर और मुरैना में जाकर जिला प्रशासन के साथ बैठक में रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए जाने के निर्देश दिए थे। रविवार को मुरैना में 101 और ग्वालियर में 58 मरीज पॉजिटिव आए हैं। समीक्षा में शिवराज ने बताया कि शनिवार तक एक सप्ताह में 2053 पॉजीटिव केसों में 1.1% की दर से 22 संक्रमितों की मौत हुई है। 

कंटेनमेंट एरिया 1462 से बढ़कर 1518 हुई, एक दिन में 56 नए जुड़े
प्रदेश में कोरोना की बढ़ती संख्या के कारण अब कंटेनमेंट इलाकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को 1313 से बढ़कर 1350 हुए थे, जो शुक्रवार को 1462 हो गए। शुक्रवार को एक दिन में प्रदेश में 112 कंटेनमेंट इलाके बढ़ गए थे। शनिवार को यह बढ़कर 1518 तक पहुंच गए हैं। शनिवार को कुल 193 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए।

रिकॉर्ड 13 हजार 520 संदिग्धों के सैंपल लिए गए
प्रदेश में सैंपल लिए जाने की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार को कुल 13 हजार 520 संदिग्धों के सैंपल लिए गए। इनमें से 12 हजार 976 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि 382 की रिपोर्ट रिजेक्ट हो गई। कुल 544 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब तक 4 लाख 74 हजार 461 लोगों की जांच की जा चुकी है।

इन जिलों में 10 से ज्यादा मामले सामने आए
एक दिन में इंदौर में 89, भोपाल में 106, मुरैना में 101, ग्वालियर में 58, जबलपुर में 22, खंड़वा में 14, खरगौन में 12, भिंड में 16, देवास में 11 रतलाम में 10, मंदसौर में 12, बड़वानी में 11, शिवापुरी में 33 और उमरिया में 13 नए केस सामने आए हैं। इसे अलावा अलीराजपुर, अगर मालवा, सिवनी, मंडला, कटनी, सीहोर, झाबुआ, बालाघाट, होशंगाबाद, दमोह, पन्ना, अशोक नगर, दतिया, हरदा, छतरपुर, विदिशा, बैतूल, शिवपुरी, शाजापुर, टीकमगढ़, राजगढ़, सागर, धार, नीमच और उज्जैन में नए केस मिले हैं।



Log In Your Account