देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो ने अपने कर्मचारियों के वेतन में 25% की कटौती करने की घोषणा की है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोनोजॉय दत्ता ने सभी कर्मचारियों के वेतन में कटौती की घोषणा की है, वे खुद भी 25% कम वेतन लेंगे। दत्ता ने कहा कि कोराना वायरस महामारी के कारण कंपनी की आय में काफी कमी हुई है, इससे एयरलाइन संकट में है।
एयर इंडिया के कर्मचारियों की सैलरी में 5 फीसद की कटौती
कोरोनोवायरस महामारी को देखते हुए एयर इंडिया के कर्मचारियों की सैलरी में 5 फीसद की कटौती हो सकती है। कोरोनवायरस संक्रमण से बढ़ते वित्तीय संकट के बीच एयरलाइन ने ऐसा कदम उठाने का फैसला किया है। कोरोना की वजह से एयर इंडिया ने लगभग सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी है। बता दें कि एयर इंडिया फिलहाल घाटे में चल रही है और दो साल पहले इसे एक भी खरीदार नहीं मिला था, एयरलाइन मौजूदा समय में निजीकरण के दूसरे प्रयास की प्रक्रिया में है।
गोएयर, स्पाइसजेट और विस्तारा ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित की
विमानन कंपनी गोएयर, स्पाइसजेट और विस्तारा ने कोरोनावायरस के कारण अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित कर दी हैं। उड़ानों की संख्या में कमी के चलते कंपनी क्रमिक आधार पर अपने कर्मचारियों को बिना वेतन के छुट्टी पर भेजेगी।
एअर इंडिया ने सात देशों के लिए अप्रैल तक उड़ानें रोकीं
एअर इंडिया ने इटली, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, इजराइल, दक्षिण कोरिया और श्रीलंका के लिए अपनी उड़ानों को 30 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला किया है। इससे पहले एयरलाइन ने गुरुवार को कुवैत की उड़ानें भी 30 अप्रैल तक के लिए रोक दी थीं।
कोरोना के कारण एयर ट्रांसपोर्ट को 113 अरब डॉलर का नुकसान
इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) ने कहा है कि कोरोनावायरस के प्रभाव से एयरलाइन उद्योग को 2020 में राजस्व में 113 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ सकता है। IATA के अनुसार इससे पहले 2009 में भी ऐसे ही हालात बने थे जब स्वाइन फ्लू फैला था।
पिछले एक महीने में इंडिगों के शेयर में आई 37% की गिरावट
देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो के शेयर में बीते 1 महीने में 37 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है। 19 फरवरी को इसके शेयर का दाम 1481 रुपए था, जो 19 मार्च को 924 रुपए रह गया। वहीं अगर दुनिया की बात करें तो दुनिया की सबसे बड़ी विमानन कंपनी अमेरिकन एयरलाइंस के शेयर में 58 प्रतिशत से भी ज्यादा की गिरावट आई है। 19 फरवरी को जो शेयर 28.33 यूएस डॉलर का था जो 13 मार्च को 11.65 यूएस डॉलर पर पहुंच गया है। 1 यूएस डॉलर 75 रुपए (19 मार्च) के बराबर है।