इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण एक बार फिर पैर पसारने लगा है। अनलॉक के सवा महीने बाद शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 1759 सैंपलों की जांच में से 89 मरीज संक्रमित मिले। संक्रमण दर 5 फीसद हो गई।
इंदौर जिले में कोरोना के 89 नए केस मिलने बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 5176 हो गई है। तीन मौतों की पुष्टि की गई। एक मौत शुक्रवार को हुई है, जबकि दो मौत अप्रैल माह की हैं। तीनों मिलाकर मौत का आंकड़ा 261 तक पहुंच गया है। सक्रिय मरीजों की संख्या 959 है, जबकि 10 को डिस्चार्ज किया गया है। मार्च से अब तक के संक्रमितों की संख्या देखें तो संक्रमण दर 5.13 फीसद पहुंच गई है।
डॉक्टर व सहायक पॉजिटिव शुक्रवार को परदेशीपुरा स्थित वर्मा अस्पताल में एक ड्यूटी डॉक्टर व उनका सहायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं रेडियो कॉलोनी स्थित विनायक अस्पताल में भर्ती एक मरीज भी पॉजिटिव आया है। परदेशीपुरा स्थित अस्पताल को सील कर दिया गया है। रेडियो कॉलोनी स्थित विनायक अस्पताल में स्टाफ के सैंपल लिए गए।