Reliance Jio ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए नया 2121 रुपए वाला प्लान पेश किया थ। इसके बाद कंपनी ने एक और कदम उठाया है जिसका सीधा फायदा Jio कस्टमर्स को हने वाला है। इसमें यूजर्स को पुराने रिचार्ज पर ही डबल फायदा मिलेगा। खासतौर पर यह फायदा उन लोगों को होगा जिनका डेटा यूज ज्यादा रहता है। अगर आप भी जियो यूजर्स हैं तो आप भी इस इन प्लान्स का फायदा उठा सकते हैं जिनमें आपको डबल डेटा के साथ ही दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए ज्यादा मिनट्स भी मिलेंगे।
जानकारी के अनुसार Jio ने 251 रुपए के प्लान के अलावा सभी 4G डेटा वाउचर्स को अपग्रेड किया है। इनमें 11 रुपए से लेकर 101 रुपए तक के वाउचर्स हैं। 11, 21, 51 और 101 रुपए के इन रिचार्ज प्लान्स में अब यूजर्स को Jio से किसी दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए पहले से दोगुना मिनट्स मिलने वाले हैं।
यह हुआ है बदलाव
11 रुपए वाले वाउचर्स में यूजर को अब 800 MB डेटा मिलेगा वहीं 75 Non Jio FUP मिनट्स मिलने वाले हैं। पहले इस प्लान पर 400 MB डेटा ही मिलता था। वहीं 21 रुपए के प्लान में 2 GB डेटा और 200 Non Jio FUP मिनट्स मिलेंगे। 51 रुपए वाले प्लान की बात करे तो उसमें 6 GB डेटा और 500 Non Jio FUP मिनट्स मिलने वाले हैं। 01 रुपये के प्लान में 12 जीबी डाटा और 1000 नॉन-जियो FUP मिनट्स दिए जा रहे हैं। हालांकि, इन सभी प्लान्स की वैधता में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं 251 रुपए वाले प्लान में कोई बदलाव नहीं हुआ है और इसमें यूजर को 51 दिन की वैधता के साथ रोज 2 जीबी डेटा मिलता है।
बता दें कि इसके पहले Jio ने अपने एनुअल रिचार्ज प्लान में बदलाव करते हुए 2121 रुपए वाला प्लान पेश किया था।