कंपनी, गोदाम संचालकों को समंस, पान-मसाला सिगरेट के थोक क्रेताओं से पता कर रहे टैक्स चोरी

Posted By: Himmat Jaithwar
7/10/2020

इंदौर. डीजीजीआई द्वारा पान मसाला व सिगरेट में की गई टैक्स चोरी को लेकर चलाए जा रहे ऑपरेशन कर्क में पूछताछ के लिए लगातार समंस जारी किए जा रहे हैं। इसमें विविध पान मसाला कंपनियों व सिगरेट कंपनियों के संचालकों के साथ ही सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र के विविध गोदामों के मालिक आदि शामिल हैं। 
हालांकि विभाग के सामने काफी कम लोग आ रहे हैं और इसमें से ज्यादातर वे हैं जो गोदाम का अधिक किराया मिलने के लालच में इन्हें मशीन लगाकर अवैधानिक उत्पादन करने दे रहे थे। मुख्य आरोपी जो इन कंपनियों में सीधे जुड़े हुए हैं, वह अभी भी सामने नहीं आए हैं। वहीं इस मामले में अब डीजीजीआई ने पान मसाला, सिगरेट के थोक कारोबारियों से उनके दफ्तरों  में जाकर ही पूछताछ करना शुरू कर दिया है। इसमें देखा जा रहा है कि यह थोक कारोबारी इन पान मसाला, सिगरेट कंपनियों का हर सप्ताह, हर माह कितना माल खरीद रहे थे, कितनी खपत थी, कितना उन्हें इसके लिए भुगतान कर रहे थे और यह माल वास्तव में उन्हें कितने में मिल रहा था। इससे विभाग कोशिश कर रहा था कि यह पता चल सके कि इस सिंडिकेट के मास्टरमाइंड कब से इन कारोबारियों को माल सप्लाय कर रहे थे, कितना कर रहे थे और इस पर उनके द्वारा कितनी टैक्स चोरी की जा रही थी। इससे बीते पांच-छह सालों की टैक्स चोरी का हिसाब सामने आ सकेगा और इस सिंडिकेट की कुल टैक्स चोरी का खुलासा होगा।



Log In Your Account