भोपाल. मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण एक दिन में 33 नए कंटेनमेंट घोषित करना पड़ा। प्रदेश में बुधवार को 1313 कंटेनमेंट इलाके थे, जो शुक्रवार को 1350 हो गए। इसके साथ ही राजधानी के इब्राहिमगंज इलाको में कोरोना के बढ़ते दायरे को देखते हुए रविवार से इस इलाके को सील कर दिया जाएगा। गुरुवार की रिपोर्ट में 305 मरीजों के सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 16,341 तक पहुंच गई। एक्टिव मरीज भी 3475 हो गए हैं।
5 और कोरोना संक्रमितों की मौत हुई-
गुरुवार देर रात स्वास्थ्य विभाग ने 5 और लोगों की कोरोनो के संक्रमण के कारण मौत की पुष्टि की है। अब तक प्रदेश में कुल 634 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कुल 12 हजार 232 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। गुरुवार को 245 लोग ठीक हुए।
अब तक साढ़े 4 लाख सैंपल टेस्ट हुए-
प्रदेश में लगातार सैंपल की जांच की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार को कुल 11 हजार 750 सैंपलों की जांच की गई। इसमें से 11 हजार 445 की रिपोर्ट आई। जिसमें कुल 305 लोग संक्रमित पाए गए, जबकि 74 सैंपल रिजेक्ट हो गए। कुल लिए गए सैंपल में 2.6% की दर से पॉजिटिव मिले हैं।
प्रदेश में अब तक गुरुवार को इन जिलों में इतने केस मिले
इंदौर में 45, भोपाल में 53, ग्वालियर में 58, जबलपुर में 22, उज्जैन में 1, मुरैना में 8, नीमच में 7, सागर में 7, बुरहानपुर में 4, खंडवा में 4, खरगोन में 3, भिंड में 3, देवास में 2, रतलाम में 4, मंदसौर में 14, राजगढ़ में 6, शिवपुरी में 5, टीकमगढ़ में 17, श्योपुर में 3, बैतूल में 4, शाजापुर में 8, विदिशा में 5, छिंदवाड़ा में 1, रीवा में 2, छतरपुर में 1, हरदा में 2, दमोह में 1 नए मरीज मिलें हैं। इसी प्रकार सतना में 2, बालाघाट में 4, होशंगाबाद में 1, सीहोर में 2, झाबुआ में 1, सीधी में 1, आगरमालवा में 2, सिवनी में 1 और अलीराजपुर में एक मामला सामने आया है।
प्रदेश भर में पांच नई मौत दर्ज की गई-
इंदौर में 3, भोपाल में 1 और अलीराजपुर में 1 मरीज की मौत हो जाने के बाद इस बीमारी से अब तक 634 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।