अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग पर इमोशनल नोट लिखकर जगदीप को श्रद्धांजलि दी, बोले- पिछली रात हमने एक और रत्न खो दिया

Posted By: Himmat Jaithwar
7/10/2020

वेटरन कॉमेडियन जगदीप के निधन के बाद महानायक अमिताभ बच्चन ने भी गुरुवार सुबह अपने ब्लॉग के जरिए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बताया कि जगदीप ने फिल्म बिरादरी को ऐसी कई यादगार परफॉर्मेंसेस दीं, जिसने हमारे जीवन में बहुत सी हंसी और खुशियां घोल दीं। बच्चन ने उनके साथ शोले और शहंशाह समेत कई फिल्मों में काम किया था।

अमिताभ ने अपने ब्लॉग की शुरुआत करते हुए लिखा, 'कल रात हमने एक और बड़ा रत्न खो दिया... जगदीप... असाधारण हास्य प्रतिभा के धनी अभिनेता का निधन... उन्होंने अपनी खुद की एक अनूठी व्यक्तिगत शैली तैयार की थी... और मुझे उनके साथ कई फिल्मों में काम करने का सम्मान मिला था... जिनमें से दर्शकों की यादों में प्रमुख रूप से शोले और शहंशाह बसी हुई है।'

एक विनम्र मानव, जिसे लाखों का प्यार मिला

उन्होंने बताया, 'अपनी बनाई एक फिल्म में उन्होंने मुझसे एक छोटी सी अतिथि भूमिका निभाने का अनुरोध भी किया था, जिसे मैंने निभाया था.... एक विनम्र मानव.... जिसे लाखों लोगों ने प्यार दिया... उनके लिए मेरी दुआएं... और प्रार्थनाएं...'

फिल्मों के लिए अपनाया था 'जगदीप' नाम

अमिताभ ने बताया 'सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी... उनका असली नाम था, जगदीप को उन्होंने फिल्मी नाम के रूप में अपनाकर फिल्म बिरादरी को ऐसी कई यादगार परफॉर्मेंसेस दीं, जिसने हमारे चारों ओर बहुत सी हंसी और खुशियां घोल दीं।'

अनेकता में एकता की मिसाल दी

अमिताभ के मुताबिक, 'बतौर फिल्मी नाम जगदीप को अपनाना इतना सुंदर फैसला था, जिसने देश की अनेकताओं के बीच एकता का प्रदर्शन किया था। उस समय कई अन्य लोगों ने भी ऐसा ही किया था। प्रख्यात और प्रतिष्ठित दिलीप कुमार, मधुबाला, मीना कुमारी, जयंत- अमजद खान के पिता और एक बड़े अभिनेता... और कई-कई अन्य भी...'

आखिरी में उन्होंने लिखा, 'एक-एक करके वे सभी चले गए... इंडस्ट्री को दीवाना बनाकर और उनके असीमित योगदान से वंचित करके।'

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए जगदीप को श्रद्धांजलि दी।

बुधवार रात हुआ था निधन 

इससे पहले बुधवार रात करीब 8.30 बजे मुंबई के बांद्रा स्थित घर में जगदीप उर्फ सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी  का निधन हुआ था। जिसके बाद गुरुवार दोपहर मुस्तफा बाजार मझगांव स्थित शिया कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। बताया जा रहा कि 81 साल के जगदीप लंबे समय से बीमारियों से परेशान चल रहे थे। वे अभिनेता जावेद और नावेद जाफरी के पिता थे। उनकी मुस्कान नाम की एक बेटी भी है।



Log In Your Account