गूगल प्ले स्टोर ने हटाए 11 'खतरनाक' ऐप्स, आप भी तुरंत कर दें डिलीट

Posted By: Himmat Jaithwar
7/10/2020

गूगल ने अपने प्ले स्टोर्स से 11 मोबाइल ऐप्स को हटा दिया है, जो यूजर्स को चूना लगाने का काम करते थे। ये सभी ऐप्स नामी मैलवेयर Joker (जोकर मैलवेयर) से इनफेक्टेड थे और गूगल इन्हें साल 2017 से ट्रैक कर रही थी। Check Point के शोधकर्ताओम के मुताबिक, जोकर मैलवेयर इन ऐप्स में एक नए रूप में मौजूद था। हैकर्स इन ऐप्स के जरिए यूजर्स की बिना अनुमति के ही उन्हें प्रीमियम सर्विसेज के लिए सब्सक्राइब करा देते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, ये ऐप्स इतने लंबे समय से गूगल की प्ले प्रोटेक्शन की नज़रों से बचते रहे हैं, हालांकि गूगल ने अब इन्हें 
प्ले स्टोर से हटा दिया है। ऐसे में यूजर्स को भी इन ऐप्स को तुरंत डिलीट करने की सलाह दी जाती है। बता दें कि इस साल की शुरुआत में गूगल ने 1700 ऐप्स की एक लिस्ट जारी की थी और उन्हें प्ले स्टोर से हटा दिया गया था। उन ऐप्स में भी जोकर मैलवेयर पाया गया था।


शक होने पर क्या करें यूजर्स
अगर आपको लगता है कि आपके फोन में इनफेक्टेड ऐप्स आ गए हैं तो इस तरीके को अपनाएं:
संदिग्ध ऐप्स को अपने स्मार्टफोन से तुरंत अनइंस्टॉल कर दें।
अपने डेबिट व मोबाइल बिल को चेक करें कि कहीं बिना अनुमति कोई सब्सक्रिप्शन तो नहीं लिया गया।
अपने फोन में विश्वसनीय सिक्यॉरिटी ऐप डालकर रखें।


11 ऐप्स की पूरी लिस्ट
यहां हम आपके लिए उन ऐप्स की लिस्ट लेकर आए हैं। अगर आपके फोन में इनमें से कोई भी ऐप इंस्टॉल हो तो फौरन उसे डिलीट कर दें।
com.imagecompress.android
com.contact.withme.texts
com.hmvoice.friendsms
com.relax.relaxation.androidsms
com.cheery.message.sendsms (दो अलग-अलग रूप)
com.peason.lovinglovemessage
com.file.recovefiles
com.LPlocker.lockapps
com.remindme.alram
com.training.memorygame



Log In Your Account