मुंबई। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र , पुणे, पिंपरी-चिंचवड और नागपुर में जरूरी सामानों की दुकानों को छोड़कर सब कुछ बंद करने का फैसला किया है.
राज्य सरकार ने कहा है कि सरकारी दफ्तरों में सिर्फ 25 फीसदी कर्मचारी ही काम करेंगे. यह बंद 31 मार्च तच जारी रहेगा जिसके बाद हालात की समीक्षा की जाएगी. बता दें महाराष्ट्र में तीन और लोगों की टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद राज्य में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या शुक्रवार को 52 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी.
इनमें मुंबई, पुणे और पिंपरी-चिंचवड के एक-एक मरीज शामिल हैं, जो पूर्व में विदेश यात्रा कर चुके हैं. टोपे ने लोगों से अपने घरों से बाहर निकलने से बचने की अपील की क्योंकि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए अलग-थलग रहना बहुत जरूरी है.
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि इलाज करा रहे लगभग पांच लोगों की हालत में सुधार हो रहा है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. कोविड-19 से मंगलवार को मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में एक 63 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी. हालांकि, कोरोना संक्रमित उनकी पत्नी और बेटे का उसी अस्पताल में इलाज चल रहा है.