अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई में 3 जेसीबी, 11 ट्रैक्टर-ट्राली जप्त, 12 आरोपी गिरफ्तार

Posted By: Himmat Jaithwar
7/9/2020

रतलाम। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर जिले में अवैध उत्खनन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को आलोट एसडीएम श्री चंद्रसिंह सोलंकी द्वारा एसडीओपी, खनिज निरीक्षक एवं पुलिस व राजस्व टीम के साथ थाना बरखेड़ाकला के ग्राम मिठनगढ़ में शिप्रा नदी पर अवैध खनन के विरुद्ध दबिश दी, जिस मौके पर खनन करते हुए 3 जेसीबी, 11 ट्रैक्टर ट्राली, 4 पानी के पंप जप्त किए गए। 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना बरखेड़ाकला में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

टीम द्वारा की गई कार्रवाई में पौने 2 करोड रूपए की सामग्री जप्त की गई है। इनमें 1 करोड़ 20 लाख रुपए की तीन जेसीबी मशीन, करीब 55 लाख रुपए के 11 ट्रैक्टर मय ट्राली, करीब 50 हजार रूपए  चार पानी के इंजन एवं अन्य सामग्री सम्मिलित है। टीम में तहसीलदार श्री कैलाश डामर, खनिज निरीक्षक श्री देवेंद्र, थाना प्रभारी आलोट श्री अशोक निनामा, थाना प्रभारी बरखेड़ाकला श्री विजय सनस, उपनिरीक्षक श्री विजय बामणिया, श्री हरिसिंह बडेरा, श्री उदयभान राय, प्रधान आरक्षक शिवजी यादव, श्री गोवर्धन सोलंकी, श्री अभिषेक पाल, आरक्षक श्री बाबूलाल मालवीय, श्री विजेश पाटीदार, श्री कुलदीपसिंह भाटी, श्री राहुल पाटीदार, श्री दीपक माली, श्री राजमल कुमावत, श्री महेश सेन, श्री कमलसिंह, श्री अभिनंदनसिंह, श्री तरुण आर. मनोज, श्री शिवसिंह दांगी, सैनिक श्री नेपालसिंह, श्री वीरेंद्रसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



Log In Your Account