प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने रतलाम में अल्कोहल प्लांट की खाली पड़ी भूमि के औद्योगिक विकास के लिए निरीक्षण किया

Posted By: Himmat Jaithwar
7/9/2020

रतलाम। राज्य शासन के प्रमुख सचिव उद्योग एवं स्वास्थ्य श्री संजय शुक्ला  गुरुवार को रतलाम आए। श्री शुक्ला ने इस दौरान रतलाम के पूर्व अल्कोहल प्लांट की खाली पड़ी भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने भूमि पर औद्योगिक विकास के संदर्भ में उपस्थित कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री अमरसिंह मोरे तथा महाप्रबंधक एकेवीएन श्री यू.के. तिवारी से चर्चा करते हुए भूमि पर औद्योगिक विकास के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अल्कोहल प्लांट की खाली पड़ी भूमि लगभग 30 हेक्टेयर में है। भूमि का उपयोग विभिन्न औद्योगिक प्रयोजन हेतु किए जाने के लिए प्रमुख सचिव ने एकेवीएन के महाप्रबंधक श्री तिवारी को निर्देश दिए कि भूमि की नए सिरे से मैपिंग की जाए, प्लाटिंग करते हुए अधोसंरचना विकास किया जाए। महाप्रबंधक उद्योग को निर्देश दिए कि स्थानीय तथा अन्य उद्योगपतियों से चर्चा करें। उद्योगपति भूमि विकास में क्या चाहते हैं, उनके सुझाव प्राप्त किए जाएं। योजना बनाकर शासन को दी जाए। शासन स्तर पर शीघ्र निर्णय लिया जाकर औद्योगिक विकास को अमलीजामा पहनाया जाएगा।



Log In Your Account