बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है जो रिवाइवल का संकेत माना जा रहा है लेकिन मनीकंट्रोल से बात करने वाले अधिकतर जानकारों की राय है कि खुदरा निवेशकों को बाजार में सतर्कता के साथ पैसे लगाने चाहिए। साल 2020 के बचे हुए 6 महीनों में खास सावधानी बरतने की जरुरत है।
वित्त वर्ष 2020 के 6 महीनों में S&P BSE Sensex और Nifty50 में 11 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है जबकि S&P BSE मिडकैप इंडेक्स में 10 फीसदी की और S&P BSE स्मॉल कैप इंडेक्स में 6.8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। यानी की मिड कैप और स्मॉलकैप इंडेक्स का प्रदर्शन सेंसेक्स और निफ्टी से बेहतर रहा है।
जानकारों का कहना है कि मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स में रिकवरी एक अच्छा संकेत है लेकिन इनके ज्यादा समय तक मजबूत बने रहने की उम्मीद नहीं है। इस बात को ध्यान में रखते हुए खुदरा निवेशकों को सतर्क रहने की जरुरत है।
जानकारों का कहना है कि ब्रॉडर मार्केट में हमें बढ़त देखने को मिल रही है। Nifty50 10,000 के पार चला गया है लेकिन कंपनियों के प्रदर्शन में बिना किसी सुधार के बाजार में यह आई ये रैली सिर्फ होप रैली है। जिससे हमें बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं होना चाहिए और निवेश को लेकर सर्तक नजरिया अपनाना चाहिए।
इसके अलावा मिड कैप और Nifty50 के बीच डिस्काउंट भी नजर नहीं आ रहा है जिससे निवेशकों के लिए रिस्क टू रिवॉर्ड रेश्यों प्रतिकूल हो गया है।
Kotak Securities के Rusmik Oza ने मनीकंट्रोल से बात करते हुए कहा कि पिछले 2 सालों में मिड और स्मॉलकैप की बाजार की चमक में ज्यादा हिस्सेदारी नहीं रही है। वहीं Nifty50 में रिकवरी देखने को मिल रही है। शॉर्ट टर्म में जहां हमें Nifty50 11,000 के करीब जाता हुआ दिख सकता है वहीं हमें कुछ चुनिंदा मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी बढ़त देखने को मिल सकती है।
इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि इन संकेत के बावजूद हमें स्मॉल और मिडकैप शेयरों में दांव लगाते समय सर्तकता बरतने की जरुरत है। हमें पेनी स्टॉक्स से बचना चाहिए।
जानकारों का कहना है कि मिड कैप और स्मॉल कैप ने पिछले 6 महीने में सेंसेक्स और निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया है। इनमें से कई शेयरों ने डबल डीजिट ग्रोथ दिखाई है।
यहां हम आपको ऐसे 15 मिड और स्म़ॉल कैप स्टॉक बता रहे हैं जिनमे 6-12 महीने कीअवधि में अच्छा रिटर्न मिल सकता है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट की पसंद
बालकृष्ण इंडस्ट्रीज- खरीदें, लक्ष्य 1535 रुपये, इसमें 22 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
ट्रेंट- खरीदें, लक्ष्य 740 रुपये, इसमें 22 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
नेटको फार्माः खरीदें, लक्ष्य 770 रुपये, इसमें 23 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
दीपक नाइट्राइट- खरीदें, लक्ष्य 570 रुपये, इसमें 21 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
एमसीएक्सः खरीदें, लक्ष्य 1515 रुपये, इसमें 21 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
रैलिस इंडिया- खरीदें, लक्ष्य 330 रुपये, इसमें 26 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
बजाज इलेक्ट्रिकल्स- खरीदें, लक्ष्य 470 रुपये, इसमें 23 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।