सुपुर्द-ए-खाक हुए बॉलीवुड एक्टर जगदीप, जावेद जाफरी-नावेद जाफरी ने नम आंखों से दी पिता को अंतिम विदाई

Posted By: Himmat Jaithwar
7/9/2020

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जगदीप का बुधवार को मुंबई में निधन हो गया है। वह 81 वर्ष के थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे। जगदीप को मजगांव के मुस्तफा बाजार सिया कब्रिस्तान में  सुपुर्द-ए-खाक किया गया। जॉनी लीवर भी उनके अंतिम दर्शन के लिए वहां मौजूद रहे। जावेद जाफरी और नावेद जाफरी ने अपने पिता को मन आंखों से विदाई दी। देखिए फोटो और वीडियो...

बताते चलें कि जगदीप को उनके सूरमा भोपाली किरदार के लिए जाना जाता है। उन्होंने यह कैरेक्टर रमेश सिप्पी की फिल्म शोले में निभाया था। फिल्म में उनका डायलॉग 'मेरा नाम सूरमा भोपाली ऐसे ही नहीं है' आज भी लोगों की जुबां पर है।

इससे पहले जगदीप जाफरी का आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जो कि उनके पिछले बर्थडे का है। इस वीडियो को उनके बेटे जावेद जाफरी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वीडियो के कैप्शन में जावेद जाफरी ने लिखा, ‘मेरे पिता जगदीप सोशल मीडिया पर नहीं हैं तो उन्होंने अपने उन सभी प्यारे फैन्स के लिए एक मैसेज भेजा है जिन्होंने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।’



जगदीप ने निधन पर अजय देवगन ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा, जगदीप साहब के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। उन्हें स्क्रीन पर देखते हुए मैंने हमेशा एन्जॉय किया। वह ऑडियंस के लिए हमेशा खुशी लेकर आते थे। मेरी संवेदना जावेद और उनके परिवार के साथ है। जगदीप साहब की आत्मा के लिए प्रार्थना करें। इसके अलावा डायरेक्टर हंसल मेहता ने भी जगदीप को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लोगों से अपील है कि वे जगदीप की फिल्म मुस्कुराहट देखें। इसमें उनके परफॉर्मेंस का कोई सानी नहीं है।



Log In Your Account