मध्यप्रदेश में कोरोना दर बढ़ी; संक्रमण फैलने की ग्रोथ रेट 1.72 से बढ़कर 2.01 हो गई, शादी समारोह के कारण बढ़ रही मरीजों की संख्या

Posted By: Himmat Jaithwar
7/9/2020

भोपाल. मध्यप्रदेश में पिछले एक सप्ताह में प्रदेश के विशेषकर सीमावर्ती जिलों से कोरोना के अधिक मामले आने से  प्रदेश की कोरोना ग्रोथ रेट बढ़ गई है। पहले संक्रमण बढ़ने की दर जहां 1.72 थी, वह अब 2.01 हो गई है। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड-19 की समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने इसके साथ ही सभी सीमावर्ती जिलों में पब्लिक एडवाइजरी जारी करने के भी निर्देश दिए हैं। अगले सप्ताह से प्रदेश में रविवार को पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा। मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की है।

भोपाल जिला प्रशासन, राष्ट्रीय सेवा योजना और यूनिसेफ की साझा पहल पर जागरुकता अभियान शुरू किया गया। इसमें कलाकार यमराज और चित्रगुप्त के भेष में हैं।

बुधवार देर रात तक प्रदेश में 409 नए मामले सामने आए

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में बुधवार देर रात तक 409 नए मरीज मिल चुके थे। एक दिन पहले मंगलवार रात तक 343 नए के हुए थे। दो दिन में ही करीब 800 संक्रमितों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। अब प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 16,036 पर पहुंच गया है। बुधवार रात तक 7 संक्रमितों के दम तोड़ने से प्रदेश में अब तक 629 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 3237 से बढ़कर 3420 तक पहुंच गई। अब तक कुल 11987 लोग ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं। बुधवार को कुल 10 हजार 378 सैंप लिए गए। इनमें से 409 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि 157 सैंपल रिजेक्ट हो गए। प्रदेश में अब कंटेनमेंट इलाके 1 हजार 313 हो गए हैं।

भोपाल पुलिस लोगों से कोरोना की गंभीरता समझाने के लिए इस तरह अपील कर रही है।

मुख्य सचिव एवं डीजीपी तैयार करें मैकेनिज्म

बड़वानी, मुरैना एवं अन्य सीमावर्ती जिलों की समीक्षा के दौरान यह तथ्य सामने आया कि वहां कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। वहां सीमा पार दूसरे प्रांतों में संक्रमण अधिक होने से इन जिलों में संक्रमण बढ़ रहा है। इस पर शिवराज ने मुख्य सचिव एवं डीजीपी को निर्देश दिए कि वे इस संबंध में मैकेनिज्म तैयार कर पब्लिक एडवाइजरी जारी करें। हमें प्रदेश में हर स्थान पर कोरोना संक्रमण को बढ़ने से हर-हाल में रोकना है।

भोपाल से 31 कोविड पॉजिटिव व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ होकर घर रवाना।

सैनिटाइजर नहीं तो जुर्माना

शिवराज ने निर्देश दिए कि प्रदेश में मास्क का प्रयोग अनिवार्य किया गया है। इसी प्रकार शॉपिंग मॉल, कार्यालयों आदि  में सैनिटाइजर रखना आवश्यक है। ऐसा न करने पर जुर्माना किया जाए। सभी स्थानों पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कराना अनिवार्य होगा। अगर ऐसा नहीं किया गया, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाए।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भोपाल पुलिस विभिन्न स्थानों पर बेरिकेटिंग कर वाहनों व संदिग्धों की सघनता से चेकिंग कर रही है। यह चेकिंग पाइंट तलैया रोड पर है।

किल कोरोना अभियान में 6 हजार टेस्ट रोज हो रहे
प्रदेश में किल कोरोना अभियान के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। पहले प्रदेश में टेस्टिंग क्षमता 6000 टेस्ट प्रतिदिन थी, जो इस अभियान के चलते 12104 पहुंच गई है। किल कोरोना अभियान के अंतर्गत लिए गए सैंपल की पॉजिटिविटी दर 2.2 प्रतिशत आ रही है। 

बुधवार को भोपाल टॉकीज चौराहा पर जिला प्रशासन राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा कोरोनावायरस बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें एक कोरोना वरियर्स यमराज के रोल में मास्क पहनकर लोगों को कोरोना के बारे में बताते हुए। फोटो- अनिल दिक्षित

इंदौर वृद्धि दर 11% से गिरकर 2.12% पर आई
इंदौर जिले की समीक्षा में पाया गया कि वहां की हालत में निरंतर सुधार हो रहा है। इंदौर में कोरोना की पॉजीटिविटी दर निरंतर कम हुई है। पहले यह दर 11 प्रतिशत तक थी, जो अब घटकर 2.12 प्रतिशत रह गई है। इंदौर में वर्तमान में 875 एक्टिव प्रकरण हैं तथा 3871 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। इंदौर में मृत्यु दर एक प्रतिशत से भी नीचे आ चुकी है।



Log In Your Account