Tiktok को मात देगा यह मेड इन इंडिया ऐप, 2.5 करोड़ से ज्‍यादा डाउनलोड

Posted By: Himmat Jaithwar
7/8/2020

चाइनीज शॉर्ट विडियो शेयरिंग एप टिकटॉक (Tiktok) को देश में बैन किए जाने के बाद से स्वदेशी एप्स तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं. छोटे वीडियो के लिए ऐसा ही एक स्वदेशी एप मित्रों (Mitron) चर्चा में है, जिसे अब तक 2.5 करोड़ से अधिक यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं. मित्रों के मुताबिक उसके एप को गूगल प्ले स्टोर (Google play store) से 2.5 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और वह जल्द ही लोगों के बीच अपने पैठ जमाता जा रहा है.

लद्दाख में एलएसी पर तनाव के बीच देश में चीन विरोधी भावना बढ़ने के कारण मित्रों टिकटॉक के लिए एक घरेलू विकल्प के रूप में उभरा है. हालांकि इस ऐप को तकनीकी नीति के उल्लंघन के लिए कुछ समय पहले गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया था. गूगल द्वारा उठाए गए मुद्दों को सही किए जाने के बाद ऐप ने न केवल गूगल पर फिर से मौजूदगी दर्ज कराई है, बल्कि वह टिकटॉक पर प्रतिबंध के बाद तो लोगों के बीच लगातार लोकप्रिय होता जा रहा है.

भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को लेकर पिछले महीने के अंत में Tiktok पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था और इसके साथ ही मित्रों की लोकप्रियता में और बढ़ोतरी हुई.



Log In Your Account