रतलाम-आलोट। रतलाम में एक बार फिर से पटवारी रिश्वत लेते पकड़ में आना शुरू हो गए है। उज्जैन लोकायुक्त ने रतलाम जिले के आलोट में एक पटवारी को पावती बनाने की एवज में रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। पटवारी को निलंबीत किए जाने की कार्रवाई शुरू हो गई है।
आलोट में उज्जैन लोकायुक्त टीम द्वारा हल्का नंबर 9 के पटवारी विजय सिंह मुनिया को किसान की पावती बनाने के नाम पर रू. 2000 की रिश्वत लेते हुए टीम ने पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा पिछले कुछ दिनों से फरियादी द्वारा लोकायुक्त में शिकायत की जा रही थी कि उक्त पटवारी पावती बनाने के नाम पर रू.2000 की मांग कर रहा है जिसके बाद लोकायुक्त टीम द्वारा व्यूह रचना बनाई गई l जिसके बाद पटवारी द्वारा बताए गए दिन और समय के अनुसार लोकायुक्त टीम ने रू. 500 के चार नोट रंगीन फरियादी के द्वारा पटवारी के समक्ष देने पहुंचाएं और उसी समय लोकायुक्त की टीम द्वारा रंगे हाथ पटवारी को धर दबोचा और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा सात के अंतर्गत 30 B 1 एवं 13 B 1 मैं प्रकरण दर्ज कर लिया गयाl