रतलाम। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए, उनकी धरपकड़ की जाए। बांड ओवर तथा प्रतिबंधात्मक कार्रवाईयां की जाएं। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित एक बैठक में कलेक्टर द्वारा राजस्व कार्यो के निपटारे और अन्य बिंदुओं पर भी आवश्यक निर्देश दिए गए। सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, सुश्री निशा डामोर भी उपस्थित थी।
कलेक्टर ने निर्देश दिए की राजस्व अधिकारी पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से कानून व्यवस्था के संदर्भ में कार्य करें, अपराधिक तत्वों को पुलिस विभाग द्वारा सूचीबद्ध किया जा रहा है। राजस्व अधिकारी भी अपने स्तर पर समीक्षा करें, धोखाधड़ी करने वाले, रेत के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाए। जो अवैध कारोबार कर रहे हैं उनको भी कार्रवाई के दायरे में लाया जाए। ऊंची दर पर ब्याज का धंधा करने वाले तथा चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए, कंपनियों के कर्ता-धर्ता लापता है तो उनकी संपत्ति जब्ती की जाए, लोगों की डूबी राशि दिलवाई जाए। कलेक्टर ने अवैध ड्रग्स विक्रय करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। वे मेडिकल स्टोर जिनके द्वारा यदि वे ड्रग बेचे जा रहे हैं जो अधिसूचित नहीं है उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाए।
कलेक्टर ने तहसीलदारों को निर्देश दिए कि सप्ताह में एक दिवस निर्धारित करें जिसमें कैंप लगाकर शिकायतें प्राप्त करें। वर्ष जुलाई माह से आगामी 30 जून की अवधि में किए गए नामांतरण, बंटवारा इत्यादि के रिकॉर्ड फाइल करें। प्रधानमंत्री सम्मान निधि से जुड़े किसानों के आधार में गड़बड़ी पर त्रुटियों को सुधर वाने के लिए कलेक्टर ने निर्देश दिए। हर एक तहसीलदार प्रति दिवस 100 त्रुटियां दुरुस्त कराएगा। कलेक्टर ने तहसीलदारों को निर्देशित किया कि आधार और बैंक खातों को लिंक करने के लिए बैंकरों से सतत संपर्क में रहें। कलेक्टर ने चेतावनी दी की यदि किसानों के आधार करेक्शन 1 सप्ताह में दुरुस्त नहीं कराए गए तो तहसीलदारों की वेतन वृद्धि रोकी जाएंगी।
वर्षा ऋतु के दृष्टिगत जिले में बाढ़, आपदा प्रबंधन तैयारी की समीक्षा करते हुए कलेक्टर द्वारा सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया की एक-एक राजस्व अधिकारी विशेष रूप से बाढ़, आपदा प्रबंधन मॉनिटरिंग के लिए तैनात करें। आकाशीय बिजली गिरने से पूर्व अलर्ट करने वाला दामिनी ऐप भी किसानों ग्रामीणों के मोबाइल में इंस्टॉल करवाने के निर्देश दिए। कोरोना के विरुद्ध एक्शन प्लान की चर्चा करते हुए कलेक्टर द्वारा राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन व्यक्तियों को होम क्वॉरेंटाइन किया जाता है उनके मेडिकल चेकअप के दौरान डॉक्टर की टेबल पर ही अंडरटेकिंग का फॉर्मेट रखा जाए जिससे चेकअप के दौरान ही अंडरटेकिंग ले ली जाए ताकि बाद में क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध 2000 रूपए की पेनल्टी वसूली जा सके। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर जिले में कोई मेले सावन पर्व के दौरान आयोजित नहीं होंगे। सभी एसडीएम मंदिरों में पहुंचकर कोरोना से बचाव फिजिकल डिस्टेंस, सैनिटाइजेशन व्यवस्थाएं देख ले।