भोपाल। मध्य प्रदेश अनलॉक हो चुका है, सभी शासकीय गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रहीं हैं। यहां तक की माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश ने 12वीं- हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षाएं तक आयोजित करवा ली लेकिन प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा पास उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं किया जा रहा है। एक बार फिर कोरोनावायरस के नाम पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन स्थगित कर दिया गया है।
संचालक लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से बताया गया कि कोरोना संकट काल में लॉकडाउन के चलते लोक परिवहन की सुगम व्यवस्था न होने के कारण उच्च माध्यमिक शिक्षक एंव माध्यमिक शिक्षक के चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है। संचालक लोक शिक्षण ने बताया कि अभ्यर्थियों को सत्यापन के संबंध में नई तिथि अथवा कार्यक्रम की यथा समय जानकारी दी जायेगी।
कहीं कोई साजिश तो नहीं
याद दिलाना जरूरी है कि मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन विधानसभा चुनाव से पूर्व सन 2018 में हुआ था। जुलाई 2020 तक पात्र उम्मीदवारों को नौकरी नहीं दी गई है। परीक्षा के आयोजन से पहले माना जा रहा था कि यह शिवराज सिंह सरकार का एक चुनावी स्टंट मात्र है। ऐसे समय में जबकि नया शिक्षा सत्र शुरू होने वाला है, उम्मीदवारों ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया को स्थगित करने की मांग भी नहीं की थी, तब कोरोना के नाम पर स्थगन आदेश, किसी साजिश का संकेत देते नजर आ रहे हैं।