भोपाल. सत्ता से बेदखल होने के 105 दिन बाद कांग्रेस पार्टी की रविवार को 24 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उप चुनाव की रणनीति तैयार करने महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ विधानसभा वार बनाए गए कोऑर्डिनेटर से उप चुनाव के लिए प्रत्याशियों के बारे में भी चर्चा करेंगे। हालांकि कमलनाथ उम्मीदवारों के चयन को लेकर ग्राउंड लेवल पर विभिन्न एजेंसियों से सर्वे करा रहे हैं।
कांग्रेस की तैयारी है कि 31 जुलाई तक सभी 24 विधानसभा पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए जाएं, ताकि उन्हें प्रचार के लिए पर्याप्त समय मिल सके। कोऑर्डिनेटर के फीड बैक के आधार पर फिलहाल पार्टी के सामने ये नाम सामने आए हैं। इनमें से ही प्रत्याशियों के नाम तय किए जाने है। वहीं, भाजपा के सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम लगभग तय हैं।
- किस सीट से काैन-कौन जता रहा दावेदारी