रतलाम। संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं अनसूया गवली रतलाम जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिलपाँक, उपस्वास्थ्य केंद्र रत्तागढ़खेड़ा, बिरमावल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नामली पहुंची, वहां पहुंचकर उन्होंने फीवर क्लीनिक में दी जा रही सेवाओं में दवा वितरण कक्ष, जांच कक्ष एवं परीक्षण कक्ष पृथक-पृथक स्थान पर बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने रतलाम जिले के प्रसूति केंद्रों पर जाकर प्रसूता माताओं से चर्चा की, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरमावल में उन्होंने हर्बल गार्डन लगाने के निर्देश दिए। किल कोरोना सर्वे का उन्होंने ग्राम रत्तागढ़खेड़ा, बिलपाँक और बीरमाँवल में निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि घरों में जाकर प्रोटोकॉल अनुसार सभी प्रकार के प्रश्न पूछे। सभी प्रकार की आवश्यक जांच करें और सर्वे प्रपत्र में सभी आवश्यक प्रविष्टियां पूर्ण रखें। भ्रमण के समय उनके साथ डीएचओ डॉक्टर जी. आर. गौड़, सीबीएमओ डॉ. प्रतिभा शर्मा, डीपीएम अजहर अली, एमईआईओ श्री आशीष चौरसिया, संभागीय सांख्यिकी अधिकारी श्री विजय गोठवाल, सुश्री सलोनी मेहता, बायो मेडिकल वेस्ट इंजीनियर बीईई इशरत जहां सय्यद तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।