इंदौर
बिजली वितरण कंपनी के कार्यालय पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने सवा पांच लाख रुपए का गबन कर दिया। उसने लोगों से बिजली बिल के रुपए जमा करवाकर उन्हें रसीद भी दे दी, लेकिन यह राशि कंपनी में जमा नहीं की। कंपनी के अधिकारियों द्वारा जांच में यह बात सामने आने के बाद अमानत में खयानत का केस दर्ज कराया गया है।
मामला बेटमा थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार सचिन पिता रामचंद्र वर्मा निवासी सुखदेव नगर के खिलाफ पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अरविंद पिता अमर सिंह ने आवेदन दिया था, जिसकी जांच के बाद पुलिस ने सचिन के खिलाफ अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि सचिन विद्युत मंडल कार्यालय बेटमा में कार्यरत है। यहां पर बिजली बिल के रुपए जमा करने का कार्य सचिन को अधिकारियों द्वारा सौंपा गया था। शुरुआती दौर में सचिन द्वारा अच्छा कार्य किया गया। वहीं, बाद में बिल की भुगतान कम होने की जानकारी अधिकारियों को लगी।
इस पर उन्होंने जांच की तो पता चला कि 3 अप्रैल 2019 से बिजली भुगतान की राशि करीब 5 लाख 28 हजार रुपए सचिन ने लोगों से जमा तो करा लिए, लेकिन यह रुपए कंपनी में जमा नहीं करते हुए अमानत में खयानत की है। इस संबंध में सचिन से अधिकारियों ने पूछताछ भी की और बाद में पुलिस थाने पहुंचे। मामले में पुलिस का कहना है कि अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।