अब तक 25797 संक्रमित, महामारी से 749 की जान गई; नोएडा में क्रिकेट मैच का आयोजन करने वाले 51 लोग गिरफ्तार

Posted By: Himmat Jaithwar
7/4/2020

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में पिछले कुछ दिनों से तेजी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को राज्य में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 982 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 25 हजार को पार कर गई है। इस बीच, आगरा में ताजमहल को 6 जुलाई से खोलने की इजाजत केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय ने दे दी है। प्रशासन की तरफ से इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। वहीं, नोएडा में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर क्रिकेट मैच का आयोजन करने वाले 51 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 749 हो गई है। जबकि कोरोना संक्रमितों की संख्या 25797 हो गई है। अभी तक कुल 17597 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में राज्य में कोरोना के 7451 सक्रिय मामले हैं। 

आगरा में 6 जुलाई से खुलेगा ताजमहल
अनलॉक-2 के शुरू होने के बाद सरकार ने अब देशभर के प्रमुख स्मारकों को खोलने का फैसला किया है। इसकी शुरुआत 6 जुलाई से एएसआई द्वारा संरक्षित स्मारकों और इमारतों से होगी। यानी 6 जुलाई से लाल किला, ताजमहल को दोबारा खोल दिया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा नियमों का सख्त पालन किया जाएगा। राष्ट्रीय स्मारक सुरक्षा समिति के अध्यक्ष ने बताया- "ये बहुत अच्छी पहल है। पर्यटन व्यवसायियों को इससे फायदा होगा। देर आए दुरुस्त आए।" 

नोएडा: बिना इजाजत क्रिकेट मैच खेलने वाले 51 लोग गिरफ्तार
नोएडा में हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान बिना इजाजत क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा था। पुलिस ने 51 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में किसी व्यक्ति ने एक क्रिकेट ग्राउंड तैयार किया है। शुक्रवार को यहां पर दिल्ली के रहने वाले दीपक अग्रवाल और नाविक खुराना बिना अनुमति के क्रिकेट मैच करवा रहे थे। पुलिस ने धारा 188, 269, 270 और महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

यह तस्वीर गाजियाबाद की है जहां लोगों ने मांग की है कि निजी स्कूलों की अप्रैल, मई और जून महीने की फीस माफ की जाए।।
यह तस्वीर गाजियाबाद की है। यहां लोगों ने मांग की है कि निजी स्कूलों की अप्रैल, मई और जून महीने की फीस माफ की जाए।

मथुरा में संक्रमण से एक मरीज की मौत
जिले में कोरोना संक्रमण के चलते मरने वाले मरीजों की संख्या 13 हो गई। कोविड-19 से पीड़ित वृद्ध महिला की शुक्रवार की शाम उपचार के दौरान वृंदावन के अस्पताल में मौत हो गई थी। महिला उच्च रक्तचाप से पीड़ित थी। वृन्दावन के रामकृष्ण मिशन अस्पताल में उपचार करा रही थी। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव यादव ने बताया- 58 साल की महिला कोतवाली रोड स्थित गली गुजराना निवासी थी। 30 जून को भर्ती कराया गया था।



Log In Your Account