इंदौर. व्यस्त दवा बाजार में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाश ने रुपयों से भरा बैग लूटने के लिए दवा कारोबारी पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू उनकी गर्दन, सीने और कंधे पर लगा। संयोगितागंज थाना प्रभारी राजीव त्रिपाठी के मुताबिक, घटना अग्रसेन नगर में रहने वाले 49 वर्षीय कपिल मित्तल के साथ हुई। उनकी मेडी मॉल और कपिल केमिस्ट के नाम से दुकानें हैं। दोपहर में वे कार से उतरकर दुकान की ओर जा रहे थे, तभी पार्किंग में पीछे से एक बदमाश ने गर्दन पर चाकू रखकर रुपयों से भरा बैग झपटने की कोशिश की। उन्होंने धक्का दिया तो बदमाश ने चाकू से गला रेत दिया। खून बहने पर उन्होंने शोर मचाया। शोर सुनकर सुरक्षा गार्ड पहुंचा तो बदमाश भाग निकला। उन्होंने बताया कि बैग में करीब डेढ़ से दो लाख रुपए थे।
घटना के बाद व्यापारी एकजुट
घटना के बाद दवा बाजार के दर्जनों व्यापारी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एकजुट हो गए। मौके पर संयोगितागंज टीआई त्रिपाठी पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो वे बंद मिले। इस पर व्यापारी भी कुछ नहीं बोल सके। टीआई ने बताया- पूरे दवा बाजार में सीसीटीवी कैमरे हैं लेकिन जहां घटना हुई, वहां का कैमरा काम नहीं कर रहा था। पुलिस को बदमाश का एक फुटेज भागते हुए मिला है, वह भी स्पष्ट नहीं है।