भोपाल. प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रही कवायद के बीच कार्यवाहक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार दोपहर भोपाल पहुंचेंगी। यहां वे राजभवन में शपथ ग्रहण करेंगी। सूत्रों के अनुसार, कार्यवाहक राज्यपाल पटेल दिन में साढ़े तीन बजे के बाद यहां पहुंचेंगी। इसके बाद राजभवन के सांदीपनी सभागार में राज्यपाल का शपथ ग्रहण समारोह होगा। वे लखनऊ से विशेष विमान से यहां आएंगी।
मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन अस्वस्थता के चलते इन दिनों लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे में उत्तरप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती पटेल को मध्यप्रदेश के राज्यपाल पद का भी प्रभार दिया गया है।
आनंदी बेन की अगवानी करेंगे शिवराज
बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे कार्यवाहक राज्यपाल आनंदी बेन भोपाल पहुंचेंगी, यहां स्टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनकी अगवानी करेंगे। आनंदी बेन का शपथ ग्रहण समारोह शाम साढ़े चार बजे राजभवन के सांदीपनी सभागार में होगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों की राजभवन के अफसरों के साथ बैठक भी हो चुकी है।