सीएम भूपेश बघेल ने सतर्क रहने छत्तीसगढ़वासियों को दिया संदेश

Posted By: Himmat Jaithwar
3/19/2020

रायपुर।  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक महिला के कोरोना पीड़ित होने की पुष्टि के बाद सरकार सतर्कता और बचाव के तमाम उपाय कर रही है। इस क्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दोपहर प्रदेश की जनता के नाम संबोधन में कहा कि पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है। छत्तीसगढ़ में इसके संक्रमण का एक केस सामने आया है। उसके बाद पीड़ित परिवार की पहचान करके उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। कोरोना वायरस से उपचार की माकूल व्यवस्था है। इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है। अब हमें और ज्यादा सतर्क और सावधान रहने की आवश्यकता है। लापरवाही से बचना होगा। एम्स में जांच एवं उपचार का इंतजाम किया गया है।

किसी के भी जानकारी में ऐसा कोई व्यक्ति है, जो विदेश यात्रा से लौटा है और स्वास्थ्य विभाग को सूचित नहीं किया है तो इसकी सूचना तत्काल टोल फ्री नंबर 104 पर देवें। हम सबको यह समझना होगा कि छुपाने से कोरोना का उपचार संभव नहीं है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दें। बच्चों, बुजुर्गों को ज्यादा सावधानी रखने की जरूरत है।


एकत्र होने पर रोक लगा दी है। सीएम ने अपना सभी कार्यक्रम, समारोह रद्द कर दिया है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया है कि अति आवश्यक होने पर ही घर से निकलें। राज्य में स्कूल, कालेज, सिनेमाहाल, मॉल आदि बंद कर दिया गया है।

जनसामान्य से सहयोग की अपेक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि उपचार के लिए काम कर रहे स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मियों को विशेष भत्ता देने का निर्णय लिया है। सभी नगर निगम क्षेत्रों में धारा 144 लगा दी है। जनता इस संकट की घड़ी में सहयोग करेगी।



Log In Your Account