आपदा प्रबंधन रेस्क्यू टीम द्वारा धोलावाड डेम पर माकड्रिल का अभ्यास

Posted By: Himmat Jaithwar
6/28/2020

रतलाम। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देशानुसार डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड श्री एल.एन. बागरी ने स्टाफ एवं क्यूआरटी व एसडीईआरएफ जिला इकाई प्रभारी श्री बद्री मण्डलोई के साथ रविवार को प्रातः 11.00 से 2.00 बजे तक बाढ आपदा से बचाव कार्य एवं माकड्रिल का अभ्यास धोलावाड डेम पर किया।

श्री बागरी ने बताया कि प्लाटून कमाण्डर श्री मण्डलोई द्वारा एसडीईआरएफ के 15 एवं 50 होमगार्ड सैनिकों द्वारा स्वीमिंग डायविंग, बोट हेण्डलिंग, डुबते व्यक्ति को बचाने में हेड टो, चिन टो का उपयोग, फ्लोटिंग स्पाईनल बोर्ड से विक्टिम को लेसिंग कर बाहर निकालना, डुबने वाले व्यक्ति से रेस्क्यूवर का बचाव करने हेतु होल्ड रिलिज, तकनीक का उपयोग करना, तैराकी एवं डायविंग की विभिन्न तकनिकों के अभ्यास के साथ माकड्रिल किया गया। इम्प्रोवाईस फ्लोटिंग एण्ड यथा बिसलरी बाटल बेल्ट, स्माल टिनराफ्ट का डेमोस्ट्रेसन किया गया। इसी प्रकार ओबीएम, फिटिंग, ओपनिंग व राइडिंग की प्रेक्टिस करवाई गई। जवानों द्वारा डीप डायविंग इक्यूपमेंट, फ्लोटिंग तथा आस्का टावर लाईट की टेस्टिंग व अभ्यास किया गया।

रेस्क्यू बोट से क्विक रिस्पांस के साथ डुबते व्यक्ति को बचाकर चिन टो तकनीक से केरी कर बोट में सुरक्षित राईडिंग करना, सीपीआर टेक्नीक का उपयोग कर विक्टिम को होस में लाने का अभ्यास कराया गया।



Log In Your Account