इंदौर. आम लोगों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाला भू-माफिया चंपू अजमेरा आखिरकार पुलिस की पूछताछ में टूट गया। उसने कबूला कि कालिंदी गोल्ड सिटी टाउनशिप से ज्यादा गड़बड़झाले उसने फीनिक्स में किए हैं। इसमें और भी लोग शामिल हैं। अब उसे गलती का एहसास हो गया है। वह कानूनी प्रक्रिया से छूटकर सभी पीड़ितों का पैसा लौटा देगा। देर रात चंपू उर्फ रितेश अजमेरा से एएसपी शशिकांत कनकने और परदेशीपुरा सीएसपी निहित उपाध्याय ने दो घंटे तक पूछताछ की। पुलिस ने गुरुवार को उसके ऑफिस व अन्य जगह पर दस्तावेजों की सर्चिंग की।
नया केस दर्ज नहीं करने और पुराने मामलों में स्टे के लिए लगाई याचिका
बिना जांच कोई नई एफआईआर दर्ज नहीं करने और पुराने सभी मामलों में स्थगन देने की मांग को लेकर भू-माफिया चंपू अजमेरा ने एक याचिका हाई कोर्ट में दायर की है। गुरुवार को यह मामला सुनवाई के लिए लगा था, लेकिन कुछ कारणों से सुनवाई नहीं हो पाई। पुलिस ने चंपू को नेपाल बाॅर्डर से गिरफ्तार करना बताया है। गिरफ्तारी के बाद ही उसने हाईकोर्ट में अर्जी दायर कर दी। बताया जाता है कि याचिका पर बहस के लिए बाहर से किसी वकील को आना है।