रतलाम जिले में अवैध खनन माफिया सक्रिय, बिना अनुमति के धड़ल्ले से हो रही खुदाई कार्यवाही करने में फिसड्डी खनिज विभाग

Posted By: Himmat Jaithwar
6/26/2020

रतलाम। अवैध खुदाई व अवैध उत्खनन के लिए विख्यात मध्य प्रदेश में एक बार फिर खनन माफिया सक्रिय हो गए है। रतलाम के आसपास एक बार फिर खनिज  माफियों ने अपनी मौजूदगी का एहसास करा दिया है। शहर से सटी पंचायत बांगरोद  में दिन रात जेसीबी से मुरम की खुदाई का काम चल रहा है। शहर के नजदीक हो रही इस खुदाई की जानकारी न तो प्रशासन को है और न ही खनिज विभाग को है। जिसके चलते खनिज माफियों ने कई जगह खुदाई कर हजारो डम्पर ट्राली मुरम निकाल ली यह सिलसिला पिछले कई महीनों से चला आ रहा है।  
इस इलाके में हो रही मुरम की खुदाई की जानकारी प्रशासन के अधिकारियों को दे दी गई है इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है। पंचायत के जिम्मेदार कहते है कि खुदाई के लिए हमारे द्वारा कोई अनुमति नही दी गई
मामले की जानकारी खनिज अधिकारी को भी दी गई लेकिन उन्हने कार्यवाही में रुचि नही दिखाई गाँव बांगरोद में बड़े पैमाने पर खुदाई के बाद मुरम को ढोना जारी है। 
इसी तरह बड़े पैमाने पर शहर के आसपास भी अवैध तरीके से मुरम खुदाई का कार्य जोरो पर चल रहा है।

जागरुक लोग कई बार इस अवैध खुदाई के बारे में प्रशासन व खनिज विभाग के अधिकारियों को जानकारी देते हैं, लेकिन एक बार में कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। 
जिले में हो रहे अवैध खनन पर किसी तरह जिम्मेदार पर्दा डालकर कार्यवाही करने से बच रहे हैं। इसी लिए जिले के खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हो रहे हैं। अवैध खनन माफियाओं पर कार्यवाही नहीं करना। अवैध खनन के इस कारोबार में विभाग की सहभागिता भी नजर आती है।



Log In Your Account