मुंबई. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 3,890 नए कोरोना केस मिले हैं। जबकि 208 लोगों की मौत हो गई है। इसमें 72 मौतें पिछले 48 घंटे में हुई हैं, जबकि 136 मौतें पिछले दिनों हुई हैं। राज्य में अब तक कोरोना की चपेट में आने से 6739 लोग दम तोड़ चुके हैं। इसके साथ महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 1,42,900 हो चुकी है। राज्य में अभी 62,354 एक्टिव केस हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में 73,792 कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं। मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 69,528 हो चुकी है। जबकि मुंबई में कोरोना की चपेट में आने से 3964 की मौत हो चुकी है।
आंकड़े बताते हैं कि मुंबई में इलाज के बाद 37,008 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं। यहां कोरोना के अभी 28,548 एक्टिव केस हैं। जबकि महानगर में बीते 24 घंटों में 1118 केस मिले हैं।
24 घंटे में 4,161 कोरोना संक्रमित हुए ठीक
राज्य में एक दिन में 4,161लोगों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। पिछले 27 दिनों में 24 जून को तीसरी बार बड़ी संख्या में लोगों को घर भेजा गया है। 29 मई को सबसे अधिक 8,381 और 15 जून को 5,071 मरीजों को कोरोनामुक्त घोषित किया गया था।
मुंबई में 39 दिनों में डबल हो रहे हैं संक्रमित मरीज
मुंबई में अब 39 दिन में कोरोना संक्रमित डबल हो रहे हैं। पिछले 8 दिनों में मुंबई के डबलिंग रेट में 11 दिन का सुधार हुआ है। यहां 15 जून को डबलिंग रेट 28 दिन था, जो 23 जून तक सुधरकर 39 दिन हो गया। वहीं डेली ग्रोथ रेट सुधरकर 1.81 प्रतिशत हो गई है। बोरिवली की स्थिति सबसे खराब है, जबकि बांद्रा पूर्व और खार इलाके के हालात सबसे अच्छे हैं। बांद्रा में डबलिंग रेट 88 दिन हो गया है।
संजय कुमार होंगे अब राज्य के नए प्रधान सचिव
मौजूदा मुख्य सचिव अजय मेहता 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। इनके रिटायरमेंट से पहले देर शाम महाराष्ट्र के मुख्य सचिव(प्रधान सचिव) पद पर संजय कुमार की नियुक्ति का ऐलान सरकार ने कर दिया। मेहता अब मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार के तौर पर काम करेंगे।
राज्य में नहीं होंगी आईसीएसई की परीक्षा
राज्य सरकार ने बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया कि आईसीएसई बोर्ड को कोरोना के मद्देनजर 10वीं और 12वीं क्लास की बची हुई परीक्षाएं जुलाई में आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। सरकार ने कहा कि राज्य की सभी यूनिवर्सिटीज की फाइनल ईयर की परीक्षाएं भी कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रद्द कर दी गई हैं।
मातोश्री के बगल के बंगले में मिला कोरोना संक्रमित
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बगल के बंगले में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। बीएमसी ने कार्रवाई करते हुए मातोश्री के बगल वाले बंगले को सील कर दिया है। बता दें कि उद्धव ठाकरे का निजी आवास मातोश्री बांद्रा के कलानगर में है। इससे पहले अप्रैल महीने में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के पास एक चायवाला कोरोना पॉजिटिव मिला था।